अब भारत में भी बहुत जल्द बुलेट ट्रेन चलने वाली है और देश की पहली बुलेट ट्रेन का मजा भी आप अब समुद में सफ़र करके उठा सकेंगे। जी हाँ भारत में चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के रुट मुंबई के रूट पर चलाई जाएगी। अब सभी भारतवासी इस रूट पर चलने वाली समुद्री बुलेट ट्रेन में सफ़र करके समुद्र के अन्दर का भी रोमांच ले सकते हैं

  • रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में बताया कि अहमदाबाद से मुंबई के बीच इस रूट की दूरी 508 किमी होगी।
  • इस 508 किलोमीटर लंबे रेल कॉरीडोर में 21 किमी की सुरंग समुद्र के अंदर बनाई गई है।

कहाँ से गुजरेगी बुलेट ट्रेन ?

  • JICA की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के मुताबिक इस बुलेट ट्रेन के रेल कॉरीडोर के ज्यादातर भाग को ऊंचे ट्रैक पर बनाने की परियोजना है।
  • परन्तु ठाणे से आगे विरार की ओर जाने पर यह बुलेट ट्रेन के रेल कॉरीडोर समुद्र में बनी सुरंग से गुजरेगा।

क्या होगी बुलेट ट्रेन परियोजना की लागत ?

  • 97,636 करोड़ रुपये है इस समुद्री बुलेट ट्रेन परियोजना की कुल अनुमानित लागत।
  • जापान की ओर से उपलब्ध कराए गए कर्ज द्वारा किया जाएगा इस समुद्री बुलेट ट्रेन परियोजना का करीब 81 प्रतिशत वित्तपोषण। 
  • बुलेट ट्रेन परियोजना के अधिकारी के अनुसार यह कर्ज 50 वर्षों के लिए 0.1% सालाना ब्याज दर से है
  • जापान से मिले इस कर्ज के समझौते के अनुसार रेल के डिब्बे, इंजन और सिगनल एवं बिजली प्रणाली जैसे अन्य उपकरणों को जापान से ही ख़रीदा जायेगा।
  • बुलेट ट्रेन परियोजना के अधिकारी के अनुसार जापान के साथ हुये इस कर्ज के समझौते को इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
  • 2018 के अंत तक शुरू हो जाएगा इस बुलेट ट्रेन के रेल कॉरीडोर का निर्माण।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें