इलाहाबाद। पार्षदी के लिए नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे बसपा नेता निहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी के समर्थकों ने शनिवार को आचार संहिता उल्लंघन किया। (code of conduct)
  • हूटर लगीं दर्जनों लग्जरी गाड़ियां का काफिला था।
  • वापसी में सिविल लाइंस पुलिस ने काफिले में शामिल हूटर बजाती तीन टाटा सफारी गाड़ियों को पकड़ लिया।
  • उनके चालक निकल भागे।
  • काफिले में शमिल एक युवा समर्थक की तलाशी में अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ।
  • सिविल लाइंस पुलिस ने बच्चा पासी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है।
  • निकाय चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन पर यह पहली प्राथमिकी है।

धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है प्रत्याशी (code of conduct)

  • जानकारी के मुताबिक, धूमनगंज थाना क्षेत्र में रम्मन का पुरा निवासी बच्चा पासी धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
  • वह दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ नामांकन के लिए पहुंचा था।
  • काफिले में कुछ गाड़ियों में हूटर बज रहे थे।
  • नामांकन के बाद बच्चा काफिले के साथ वापस लौटने लगा।
  • सीओ सिविल लाइंस श्रीशचंद्र व इंस्पेक्टर बचन सिंह सिरोही फोर्स के साथ पहुंच गए और वाहनों को रोकने लगे।
  • सीओ ने बताया कि पकड़े गए संजय कुमार पुत्र कैलाश चंद्र निवासी गाजीपुर, जनपद फतेहपुर से पूछताछ की जा रही है।
  • पकड़ी गई गाड़ियां बिना अनुमति नामांकन में गईं थीं। (आचार संहिता उल्लंघन)

आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में ओवैसी पर मुकदमा दर्ज !

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें