यूपी के प्रतापगढ़ जिले के अपना दल के सदर क्षेत्र से विधायक के मोबाईल पर रात के 9:06 बजे इस सन्देश आया। इस मैसेज में लिखा था कि ‘संगम लाल गुप्ता तेरा खेल खत्म अब मैं करूंगा…भवानी शंकर’। इसके जबाव में प्रतापगढ़ सदर विधायक ने 9:39 बजे उत्तर दिया कि “अभी मैं मीटिंग में हूं”। (MLA Sangam Lal Gupta)
  • इसके बाद एक मैसेज और आया इसमें लिखा था कि “ये जानने के लिए फोन कर रहे हो कि मैं कौन हूं,
  • ….और मैं ऐसा क्यों कर जा रहा हूं।
  • धमकी भरे सन्देश के मिलते ही अपना दल के विधायक में खौफ पैदा हो गया।
  • विधायक ने संबंध में लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया।
  • पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गोमतीनगर इलाके से गिरफ्तार किया।
  • इन आरोपियों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
  • आरोपियों के खिलाफ विभूतिखंड पुलिस भी कार्रवाई करवाएगी।

नौकरी लगवाने के नाम पर कर चुके लाखों रुपये की जालसाजी (MLA Sangam Lal Gupta)

  • गोमतीनगर क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि, अपना दल के प्रतापगढ़ सदर विधायक हैं
  • उनके मोबाईल पर धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
  • आरोपियों ने अपना नाम कृष्णानंद पांडेय पुत्र दीनानाथ पांडेय निवासी बड़ी जुगौली गोमती नगर है। 
  • प्रदीप कुमार गौतम निवासी गौताना हैदरगढ़ बाराबंकी हालपता बड़ी जुगौली गोमतीनगर बताया है।
  • पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि दोनों अब तक जौनपुर जिले के रहने वाले हैं। (MLA Sangam Lal Gupta)
  • बेरोजगारों से CRPF, FCI सहित कई सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 10 लाख रूपये ऐंठ चुके हैं।
  • फ़िलहाल गोमतीनगर और विभूतिखंड थाने की पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें