उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह स्कूल बस का टायर फटने से हुए हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई थी, जबकि एक दुर्घटना में 57 लोग घायल हो गए। (Agra Bus Accident)
  • हादसा इतना भयंकर था कि एक छात्र का हाथ कट गया और रसोइया का पैर कट गया।
  • घटना के बाद जिले के अफसर जब घायल बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे तो एसएसपी आगरा अमित पाठक रो पड़े।
  • एसएसपी की रोते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
  • लोगों का कहना है कि वर्दी में लोगों के भीतर ऐसी संवेदनशीलता बहुत कम देखने को मिलती है।

क्या है पूरा घटनाक्रम? (Agra Bus Accident)

  • गौरतलब है कि एत्मादपुर के एक्सप्रेस-वे के झरना नाला के पास शुक्रवार सुबह  घटना हुई।
  • हिमांचल प्रदेश के मंडी में कोटली कस्बा के आलोक भारती स्कूल से छात्र-छात्राओं का दल ताजमहल देखने जा रहा था।
  • इस बीच यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस का टायर फट गया।
  • इसके बाद बस डिवाइडर पर चढऩे के बाद पलट गई।
  • जिसके कारण बस में सवार 47 छात्र-छात्राओं सहित कुल 57 लोग घायल हो गए।
  • हालत गंभीर होने पर उनको आगरा मेडिकल कालेज के एसएन अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
  • यह हादसा इतना दर्दनाक था कि बचाव कार्य में लगे लोगों की रूह तक कांप गई।
  • लोगों ने लहूलुहान छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को बस से निकाला।
  • बच्चों को लहूलुहान देखकर बचाव कार्य में लगे लोग भी चीखने लगे।
  • इस घटना में छात्र अभिषेक का हाथ कट गया।
  • जबकि रसोइया पुष्पराज का पैर कट गया।
  • बच्चों को तुरंत निजी अस्पताल में ले जाने की बात कहने लगे जिससे बच्चों को बचाया जा सके।
  • घटना की सूचना मिलते ही खंदौली सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया था।
  • पुलिस ने राहत-बचाव को तेजी लाने के लिए घटनास्थल पर क्रेन को भी बुलवाया।
  • क्रेन के माध्यम से पलटी हुई बस को सीधा किया गया। (Agra Bus Accident)
  • इस पूरे मामले पर जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक और जिलाधिकारी गौरव दयाल निगाहें बनाए हुए थे।
  • साथ ही अधिकारियों ने एसएन के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भर्ती बच्चों से भी मुलाकात की।
  • चिकित्सकों को उनके इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने के दिशा निर्देश दिए हैं।
  • जिससे घायल बच्चों का अच्छे से इलाज हो सके।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें