लखनऊ। यूपी के आगरा जिले में एक बीएससी की छात्रा की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। (Murder BSC Student)

  • मजे की बात ये रही कि छात्रा के पिता ने पुलिस को उसके सुसाइड की सूचना दी।
  • सूचना पाकर थाना प्रभारी सदर बाजार मौके पर पहुंचे तो नजारा देख सन्न रह गए।
  • छात्रा का खून से लथपथ शव पड़ा देख थानाध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
  • सूचना पाकर मौके पर डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट दस्ते ने नमूने लिए।
  • इसके बाद पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
  • पुलिस पूरे मामले में बारीकी से तफ्तीश कर रही है।

पिता ने फोन पर पुलिस को दी आत्महत्या की सूचना (Murder BSC Student)

  • थाना प्रभारी सदरबाजार अखिलेश दीक्षित ने बताया कि क्षेत्र के एसएस रोड स्थित ओम इन्क्लेव में रहने वाले रवींद्र नाथ वर्मा ने सुबह 5:43 बजे 100 नंबर पर सूचना दी कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।
  • इस सूचना पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
  • घटना स्थल पर उनकी 20 वर्षीय बेटी शिवानी वर्मा का धारदार हथियार से गला कटा पड़ा था।
  • वह बीएससी की छात्रा थी।
  • यह नजारा देख वह सन्न रह गए और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
  • सूचना पाकर मौके पर आला अधिकारी पहुंचे।
  • इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • वहीं डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने भी नमूने लिए हैं।
  • खोजी कुत्ता घर के भीतर की चक्कर काटता रहा है रुक गया। (Murder BSC Student)
  • इसके चलते पुलिस का शक घर के ही सदस्य पर गहरा गया है।
  • पुलिस के घर के कई सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
  • पुलिस को आशंका है कि हत्या की ये सनसनीखेज वारदात प्रेम प्रसंग के चलते तो नहीं की गई है।
  • फ़िलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

मरने के दौरान छात्रा ने किया काफी संघर्ष

  • पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिवानी वर्मा की हत्या कोई आम हत्या नहीं हो सकती।
  • शव देखकर ऐसा लग रहा था कि अकेले कोई व्यक्ति इस घटना को अंजाम नहीं दे सकता।
  • हत्या करने के दौरान चार से पांच लोग शामिल हो सकते हैं।
  • शिवानी ने मरने से पहले हत्यारों से काफी संघर्ष किया होगा।
  • क्योंकि कमरे में बिखरा खून और बेड पर संघर्ष के दौरान साफ तौर पर दिखाई दे रहे थे।
  • पुलिस में शिवानी के बेड पर मिला मोबाईल भी कब्जे में ले लिया है।
  • पुलिस मोबाईल के कॉल डिटेल भी खंगलने में जुटी हुई है। (Murder BSC Student)
  • फ़िलहाल शिवानी की हत्या कितने लोगों ने मिलकर की है ये तो पुलिस के खुलासे के बाद ही पता चल पायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें