उत्तर प्रदेश में करीब आते विधानसभा चुनाव के बीच सियासी उठापटक से बाहर निकले कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने आजमगढ़ में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित  करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव इस तरह धोखा देंगे हमने सोचा भी नहीं था। अफजाल ने कहा कि मुलायम ने मुझे इतने विश्वास के साथ बुलाया था। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमने अपने वजूद को मिटा दिया लेकिन हमें धोखा दिया गया।

हमारे सहयोग से बनेगी अगली सरकारः

  • आजमगढ़ में प्रेसवार्ता के दौरान अफजाल अंसारी ने बताया कि हमारी रणनीति यूपी में छोटे-छोटे दल जो दरकिनार कर दिये गए हैं, उन्हें एक साथ लाने की है।
  • पूर्वांचल से लेकर गाजियाबाद तक करीब 26 से 28 पार्टीयां हैं, जिनमें से 17 पार्टियां एक मंच पर आने को तैयार भी हैं।
  • अफजाल ने कहा कि यह मोर्चा अपने दम पर 50 से 75 सीट जीत कर आये ताकि उप्र में अब किसी की सरकार बने तो इस मोर्चे के समर्थन से बने।
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार ने जो वादे किये थे वह पूरे नहीं किये गए।

गठबंधन टूटने की आग में झुलसे मंत्रीः

  • आजमगढ़ के नेहरू हाल में मीडिया से बात करते हुए कहा अफजाल ने कहा कि गठबंधन टूटने की आग मे प्रदेश सरकार के कद्दावरा मंत्री बलराम यादव झुलस गये।
  • हालांकि, बाद में दमकल के पानी से आग को बुझाकर दोबारा बलराम यादव की वापसी कर ली गई।
  • अफजाल ने कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद प्रदेश में चर्चा बनी हुई है कि हमे पार्टी में लेने का क्या कारण था।
  • उन्होंने कहा कि कौएद ने ना तो कोई आवेदन किया था और ना ही कोई शर्त रखी थी।
  • उलटे सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने हमें पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया था।
  • मुलायम सिंह ने कहा था कि हमारे साथ रहे हो पुराने सिपहलसार हो, यह तुम्हारा पुराना घर, हमारे साथ फिर से आ जाओ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें