बीजेपी के निष्कासित प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सरकार की तरफ से पुलिस को दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार करने के लिए 36 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। सरकार की तरफ से पुलिस को दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार करने के लिए 36 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था।

बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेता दयाशंकर के खिलाफ सीएम अखिलेश यादव के निर्देश के पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी।

सीएम ने दिए थे गिरफ़्तारी के आदेश:

बसपा सुप्रीमो पर अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने के कारण बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और समर्थकों ने भाजपा नेता की गिरफ़्तारी की मांग की थी। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा नेता दयाशंकर को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।

आवास पर पुलिस की दबिश में नहीं मिले थे दयाशंकर:

बसपा सुप्रीमो के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने वाले नेता दयाशंकर को गिरफ्तार करने का आदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा उनके आवास पर दबिश दी गयी थी, जहाँ नेता दयाशंकर मौजूद नहीं थे।

दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति मायावती और नसीमुद्दीन पर केस दर्ज कराने थाने पहुंची!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें