उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रेलवे क्रॉसिंग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक स्कूली बस के ट्रेन से टकराने के कारण हादसे में 10 स्कूली बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 19 बच्चे सवार थें।

  • ये हादसा इलाहाबाद-वाराणसी रेलवे खण्ड के अंतर्गत आने वाले भदोही के कैयरमऊ मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ है।
  • यह हादसा सोमवार को तब हुआ जब टेंडरहार्ट इंग्लिश स्कूल की बस क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आ गई।
  • इस क्रॉसिंग पर रेलवे ने गेट पर ठेके पर एक गैंगमैन की ड्यूटी लगाई हुई है।
  • बताया जा रहा है कि गैंगमैन ने ड्राइवर को रूकने का इशारा भी किया था पर उसने ध्यान नहीं दिया और यह दर्दनाक हादसा हो गया।
  • गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी के बीएचयू और पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
  • ट्रेन और बस की इस टक्कर में 10 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • इसके बाद गुस्साएं लोगों ने घटनास्थल पर बस में आग लगा दी।
  • घटना की सूचना मिलते ही भदोही डीएम और पुलिस कप्तान कैयरमऊ रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंच गए हैँ।

bhadohi

रेलवे ने दिये जांच के आदेशः

  • वहीं, इस घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के जांच के आदेश दे दिये हैं।
  • जेए ग्रेड इंक्वायरी के पर्वोत्तर रेलवे ने जांच के आदेश दिये हैं।
  • खबर है कि रेलवे के 3 सीनियर अफसर इस मामले की जांच करेंग।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें