बहुजन समाज पार्टी के बागी आरके चौधरी के शक्ति प्रदर्शन में राजधानी लखनऊ पहुंच रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार की रैली को लेकर एक बड़ा असमंजस खड़ा हो गया है। राजधानी लखनऊ के बिजली पासी किले के पास में होने वाली बीएस-4 की रैली को प्रशासन ने आखरी वक्त पर रद्द कर दिया।

  • हालांकि जिला प्रशासन के बिजली पासी किला मैदान में रैली की अनुमति न देने के बाद भी चौधरी वहां रैली करने पर आमदा हैं।
  • बीएस -4 बनाने वाले आरके चौधरी की रैली को जिला प्रशासन ने स्मृति उपवन में शिफ्ट कर दिया।
  • प्रशासन ने सोमवार रात 11 बजे उन्हें सूचना दी गई की रैली को कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए।
  • इसके बाद भी कम समय होने का हवाला देकर चौधरी पासी किला में रैली करने को आमदा हैं।
  • बिजली पासी किला के पास होने वाली बीएस-4 के रैली स्थल को प्रशासन ने आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया था।

BS-4

चौधरी ने लगाए साजिश के आरोपः

  • चौधरी ने सरकार और प्रशासन पर जानबूझकर रैली को रद्द करने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि सारी तैयारियां हो चुकी हैं।
  • ऐसे में रैली को ऐन मौके पर शिफ्ट करना संभव नहीं है।
  • उन्होंने कहा कि इस रैली के बाबत प्रशासन को एक सफ्ताह पहले ही सूचित किया जा चुका था।
  • तीन दिन से बिजली के पासी किले में पंडाल और होर्डिंग्स लगाए जा चुके हैं।
  • लेकिन अब प्रशासन का कहना है कि रैली के स्थान छोटा है।
  • इसलिए सुरक्षा की वजह से यहां पर रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

तीन घंटे बाद मिली नीतीश को रैली की इजाजतः

  • नीतीश कुमार को करीब तीन घंटे बाद महाराजा बिजली पासी किले में आयोजित आरके चौधरी की रैली में शामिल होने की इजाजत दी गई।
  • नीतीश कुमार दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पर आ गये थें।
  • जहां से उन्हें वीवीआईपी गेस्ट हाउस भेज दिया गया था।
  • प्रशासन ने बिजली पासी किला मैदान को नीतिश की रैली के मुफीद नहीं बताया था।
  • लेकिन चौधरी उसी जगह पर रैली करने पर अड़ गये।
  • सियासी गहमागहमी के बीच करीब तीन घंटे के बाद नीतीश को रैली में शामिल होने की इजाजत दे दी गई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें