गैजेट्स की दुनिया की नंबर एक कंपनी एप्पल अपने आने वाले अगले आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में 3GB रैम लाने की पूरी तैयारी में है।

  • कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि बढ़ी हुई रैम सिर्फ आईफोन 7 प्लस में मिलेगी या आईफोन 7 में भी होगी।
  • वर्तमान साल 2016 में मैमोरी चिप उद्योग में भारी बढ़ोत्तरी होने वाली है क्योंकि अपकमिंग स्मार्टफोन्स समेत आईफोन में भी इनबिल्ट मेमोरी को बढ़ाया जाने वाला है।
  • स्मार्टफोन्स में इनबिल्ट मेमोरी को बढ़ाने के लिए आने वाले समय में मेमोरी बढाने वाले प्रोडक्ट्स की मांग तेज़ी से बढ़ रही है।
  • आईफोन्स 7 के आने वाले सेगमेंट में रैम को 2GB से 3GB किया जा सकता है।
  • इस समय कई ऐसे एंड्रायड फोन की चर्चा जोरो पर है जिसमें 4 GB से 6 GB तक रैम हो सकती है।
  • आईफोन ने यह सब डायनैमिक रैंडम एक्सस मेमोरी(DRAM) उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कर रहा है।
  • आने वाले समय में रैम की बढ़ती मांग के कारण रैम चिप महंगी हो सकती हैं जिससे प्रोडक्ट पर भी इसका असर हो सकता है।
  • लैपटॉप और कंप्यूटर में इस्तेमाल में लाई जाने वाली एसएसडी टेक्नोलॉजी इधर काफी बढ़ी है जिससे रैम मेमरी चिप की भी मांग बढ़ने की उम्मीद है।

सूत्रों से पता चला है कि आने वाले आईफोन्स ने मॉडल्स में आईफोन के आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस याआईफोन 7 प्रो मॉडल सितम्बर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें