वित्त मंत्री अरुण जेटली आज लोकसभा में अपना तीसरा बजट पेश कर रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद भवन में मौजूद हैं। आइये जानते है इस बजट की प्रमुख बातें-

  • डेयरी उद्योग के लिए चार नई परियोजना- वित्त मंत्री अरुण जेटली आज डेरी उद्योग के चार नयी परियोजनाओं की घोषणा की।
  • ग्रामीण सड़क योजना के लिए 19,000 करोड़ रुपए का ऐलान- ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के आधुनिकरण के लिए वित्त मंत्री ने 19,000 करोड़ रुपये की योजना का ऐलान किया।
  • किसानों के लिए 35,984 करोड़ रुपए का स्‍पेशल फंड- किसानों को राहत पहुँचाने के लिए 35,984 करोड़ रुपये का स्पेशल फण्ड की सुविधा का भी ऐलान किया।
  • मनरेगा के तहत 5 लाख तालाब बनेंगे- मंरेगा के अंतर्गत 5 लाख तालाबों का निर्माण कराया जायेगा।
  • मंडी कानून में बदलाव होगा- मंडी कानून में भी बदलाव की घोषणा की ।
  • आधार कार्ड को संवैधानिक दर्जा दिया जाएगा- वित्तमंत्री ने ये भी कहा की आधार कार्ड को संवैधानिक दर्जा दिया जायेगा।
  • 23 सिंचाई योजना एक साल में होंगी पूरी- 23 सिचाईं योजना को एक साल में पूरा कर लिया जायेगा।
  • 5 लाख एकड़ में होगी जैविक खेती: वित्तमंत्री ने बताया की 5 लाख एकड़ में की जायेगी जैविक खेती।
  • 7वें वेतन आयोग की सिफारिश से आर्थिक बोझ बढ़ेगा- वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यह बात भी मानी की 7वें वेतन आयोग से आर्थिक बोझ बढेगा।
  • जीवन शैली में बदलाव के लिए ट्रांसफॉर्म इंडिया की शुरुआत –वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जीवन शैली में बदलाव लाने की लिए ट्रांसफॉर्म इंडिया की भी शुरुआत की।

  • 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्यु- वित्तमंत्री ने वर्ष-2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।
  • गरीबों को सरकारी मदद से मिलेगा गैस कनेक्शकन-वित्तमंत्री ने बताया की गरीबों को सरकारी मदद से गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • फसल बीमा योजना और स्वाेस्य् क बीमा योजना की शुरुआत- वित्तमंत्री ने अपने बजट में फसल और स्वास्थ्य बीमा की भी शुरुआत की।
  • डाकघरों में ATM की सुविधा बढ़ाई जाएगी-वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया की डाक्घरों में ATM की सुविधा बढाई जाएगी।
  • मुद्रा बैंक के लिए एक लाख 80 हजार करोड़ का फंड- मुद्रा बैंक के लिए 1 लाख 80 हजार करोड़ का फंड भी दिया जायेगा।
  • सरकारी बैंकों के लिए 25,000 करोड़ रुपए का फंड- वित्तमंत्री ने बताया की सरकारी बैंको के लिए भी 25,000 करोड़ रूपये का भी फंड दिया जायेगा।
  • सरकारी बैंकों को मजबूत बनाया जाएगा- वित्तमंत्री ने सरकारी बैंको को और मजबूत बनाये जाने की भी बात कही।
  • विदेश निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा- इस बजट में विदेशी निवेश को बढ़ावे  की भी बात कही गयी।
  • दुकान खोलने के लिए नियम होंगे आसान- अब दुकान खोलने के लिए भी नियम और आसान  होंगे।

  • विनिवेश विभाग का नया नाम- वित्तमंत्री ने अपने बजट में विनिवेश विभाग को नया नाम दीपम दिया।
  • फूड प्रोसेसिंग के लिए 100 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी- अपने बजट में वित्तमंत्री ने फ़ूड प्रोसेसिंग के लिए 100 फीसदी विदेशी निवेश को भी मंजूरी दी ।
  • कृषि क्षेत्र में 100 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी- वित्तमंत्री ने किसानों के लिए कृषि क्षेत्र में 100 फीसदी विदेशी निवेश को भी मंजूरी दी।
  • EPF में 8.33 फीसदी का अंशदान देगी सरकार- EPF में भी वित्तमंत्री ने 8.33 फीसदी का अंशदान देने का भी ऐलान किया।
  • किसानों के उत्पाएद मंडी तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम- वित्तमंत्री ने यह भी बताया की किसानो के उत्पाद को मंडी तक पहुचने के लिए भी सरकार विशेष इंतजाम करेगी।
  • नया हाईवे का भी एलान- वित्तमंत्री ने अपने बजट में बताया की 10 हजार किलोमीटर के नए हाईवे का भी निर्माण कराया जायेगा।
  • परमिट राज खत्मन करने को लेकर उठाए जाएंगे कई कदम- वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया की सरकार परमिट राज को भी खत्म करने के लिए भी उचित कदम उठायेगी।
  • मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव होगा- वित्तमंत्री ने अपने बजट में कहा कि मोटर वाहन के नियमों में भी बदलाव किये जायेंगे।
  • HRA 24  हजार से बढ़कर 60 हजार रुपए- वित्तमंत्री ने बताया की HRA को  24  हजार से बढाकर  60 हजार रुपए किया गया ।
  • 2 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर पर टैक्स  में छूट- वित्तमंत्री ने 2 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर पर टैक्स में छूट दी है।

    • आयकर टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं- वित्तमंत्री ने आयकर टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया है ।

arun jelty

  • बजट से शेयर बाजार नाखुश- वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किये जारहे बजट से शेयर बाजार नाखुश दिख रहा है। शेयर बाजार में 250 अंक की गिरावट दर्ज की गयी ।
  • दिव्‍यांगों के लिए ब्रेल पेपर पर शुल्‍क में छूट- वित्तमंत्री द्वारा अपने बजट में दिव्यांगो के लिए ब्रेल पेपर शुल्क में छूट दी गयी है ।
  • कार महंगी हुईं- 10 लाख से अधिक की कीमत वाली कारें अब महंगी हुयी।
  • पहला घर लेने पर अब ब्‍याज में छूट- वित्तमंत्री ने अपने बजट में पहला घर खरीदने पर 50 हजार रुपए की अतिरिक्‍त छूट दी है।
  • एक करोड़ से ज्‍यादा इनकम वालों पर पर सरचार्ज बढ़ा- वित्तमंत्री के बजट में एक करोड़ से ज्यादा इनकम वालों पर  सरचार्ज 12 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हुआ।
  • सिगरेट, पान मसाला और ब्रांडेंड कपड़े महंगे हुये- वित्तमंत्री के बजट में सिगरेट, पान मसाला और ब्रांडेंड कपड़े खरदने अब और  महंगे हुये।
  • डीजल गाड़ी पर टैक्‍स बढ़ा- वित्तमंत्री ने डीजल गाड़ी पर  2.5 फीसदी टैक्‍स बढ़ाआ ।
  • शेयर बाजार में कोहराम- वीत्मंत्री के बजट से शेयर  बाजार में कोहराम आ गया है , शेयर बाजार में  सेंसेक्‍स में 550 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट  ।
  • बीड़ी छोड़कर सभी तंबाकू उत्‍पाद महंगे- वित्तमंत्री ने बीड़ी को छोड़कर बाकी सभी उत्पादों को महंगा किया ।

  • छोटी गाडि़यों पर एक फीसदी सेस- वित्तमंत्री ने छोटी गाड़ियों पर सेस  1 फीसदी किया।
  • एसयूवी गाडि़यों पर टैक्‍स बढ़ा-अब वित्तमंत्री ने suv गाडियों पर 4 फीसदी का टैक्स बढाया।
  • अब विवादित करों पर कोई जुर्माना नहीं- वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया की अब 10 लाख रुपए तक के विवादित करों पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा।
  • सोना हुआ महंगा- वित्तमंत्री के में सोने और महंगा हुआ।
  • 60 वर्गमीटर के मकान पर सरकार मेहरबान- वित्तमंत्री ने बताया की अब 60 वर्गमीटर के मकान पर अब कोई सर्विस टैक्स नहीं लिया जायेगा।
  • किराये के मकान  में रहने वालों को विशेष छूट – वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किराए के मकान में रहने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर दी है , मकान किराए में 24000 की जगह अब  60000 रूपये तक की छूट मिलेगी।
  • होम लोन में छूट- वित्त्मंत्री ने अपने बजट में  35 लाख तक के होम लोन पर टैक्स में 50 हजार की छूट दी है।
  • महंगा हुआ कोयला- वित्तमंत्री के बजट में कोयला भी महंगा हुआ।
  • वित्तमंत्री ने बताया की दालों की कीमतों को स्थिर रखने के लिए बजट में  900 करोड़ रुपए की निधि भी राखी गयी है।
  • वित्त्मन्त्री ने अपने बजट में बताया  कि स्वास्थ्य रक्षा स्कीम के तहत  हर परिवार को 1 लाख रु. स्वास्थ्य सुरक्षा दी जाएगी।

  • वित्तमंत्री ने कहा कि  2016-17 में जन औषधि योजना के अंतर्गत 3000 औषधि स्टोर खोले जायेंगे।
  • startup india के लिये एक बड़ा ऐलान- वित्तमंत्री ने बतया की अब एक दिन में ही खुल सकेगी नयी कम्पनी।
  • वित्तमंत्री ने कहा की  अब खाद के लिए सब्सिडी सीधे खाते में जाएगी।
  • वित्त्मन्त्री ने अपने बजट में कहा कि 160 एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा।
  • वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया की  रोड और रेलवे पर 2.18 लाख करोड़ खर्च होंगे।
  • अब मॉल की तरह ही छोटी दुकानें भी हफ्ते में सातों दिन खुल सकेंगी।
  • वित्तमंत्री ने कहा की 20 शिक्षण संस्थान विश्वस्तरीय बनाया जायेगा ।
  • वित्तमंत्री अरुण जेटली का बड़ा एलान नए कर्मचारियों के पीएफ का हिस्सा तीन साल तक सरकार देगी।
  • वित्तमंत्री ने कहा की अब डायलिसिस की मशीन की जाएँगी ।
  • वित्तमंत्री ने कहा की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लिए 8,500 करोड़ रुपये का बजट भी रखा गया है।

  • वित्तमंत्री ने बताया कि वित्त-वर्ष 2016-17 के लिए कृषि ऋण का लक्ष्य 9 लाख करोड़ रूपये रखा गया है ।
  • वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा की  सरकार  गहरे पानी में गैस खोज के लिए सरकार प्रोत्साहन उपलब्ध कराएगी।
  • वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि खेती के लिए कर्ज 9 लाख करोड़ होगा ।
  • वित्तमंत्री ने बताया की 2016-17 में 10000 किमी राष्ट्रीय राजमार्गों को मंजूरी दी गयी ,सड़क में 97000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी सरकार ।
  • वित्त्मंत्री ने 62 नए नवोदय विद्यालय शुरू किए जाने का भी ऐलान किया ।
  • वित्तमंत्री ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण शहरी मिशन’ के अंतर्गत 300 ग्रामीण शहरी क्लस्टर का विकास,मई 2018 तक 100% ग्रामीण विद्युतीकरण की भी बात कही ।
  • ग्रामीण भारत के लिए एक नया डिजिटल साक्षरता मिशन भी ऐलान किया वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ।
  • वित्तमंत्री ने बताया कि  पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत आबंटन बढ़ाकर 19000 करोड़ रु किया गया है ।
  • वित्तमंत्री ने किसानों पर कर्ज का बोझ कम करने के लिए 15000 करोड़ रुपए का भी बजट शामिल किया है ।
  • वित्तमंत्री अरुण जेटली के बजट के अनुसार अब  ग्राम पंचायतों और नगरपालिकाओं को अनुदान के रुप में 2.87 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

  • वित्तमंत्री ने बताया की म़ृदा स्वास्थ्य कार्ड स्कीम में 2017 तक 14 करोड़ खेतों को शामिल किया जायेगा ।
  • वित्तमंत्री ने जैविक खेती को बढ़ावा देकर किसानों की खुशहाली लक्ष्य रखा है ।
  • वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया कि नाबार्ड में लगभग 20000 करोड़ रुपए की प्रारंभिक निधि से सिंचाई निधि बनाया जायेगा ।
  • वित्तमंत्री ने कहा कि कर सुधारों पर जस्टिस ईश्वर समिति की सिफारिशें मंज़ूर कर ली गयी हैं ।
  • वित्तमंत्री ने बताया कि देश के विकास पर ख़र्च होंगे 19.78 लाख करोड़ रुपये ।
  • वित्तमंत्री के अनुसार नया सुधार फर्टिलाइजर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन का आधुनिकीकरण,कंपोस्‍ट की बिक्री, 89 सिंचाई परियोजनाएं फास्‍ट ट्रैक मोड में हैं ।
  • वित्तमंत्री ने बताया कि यूनीफाइड एग्रीमार्केट स्‍कीम के जरिए ईमार्केट,मंडियां जुड़ेंगी,किसानों को बकाया कर्ज पर 15,000 करोड़ का आवंटन किया गया है ।
  • वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया की ग्रामीण विकास- ग्राम पंचायतों को प्रति पंचायत 80 लाख रुपये अनुदान,वित्‍त आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बढ़ेगा यह अनुदान।
  • वित्तमंत्री ने यह भी बताया की अल्पसंख्यको के कल्याण के लिए कई योजनाएं,1500 स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जायेंगे ।
  • वित्तमंत्री ने कहा कि विश्वस्तरीय होगा शिक्षा का स्तर, शुरुआती 1000 करोड़ रुपये की मदद से उच्च शिक्षा एजेंसी की स्थापना की जायेगी ।

  • वित्तमंत्री के बजट में स्टैंडअप इंडिया के तहत SC-ST के लिए खास योजनाएं बनायीं गयीं है।
  • वित्तमंत्री ने कहा कि  2016-17 में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 3.9 फीसदी होगा, बिना किसी लीक के गरीबों तक पहुंचेगी पब्लिक मनी।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें