उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में मिली हार की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समीक्षा शुरू कर दी है। इसी क्रम में सपा ने कई बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। अब निकले गये ऐसे ही एक नेता (former sp mla) ने अखिलेश यादव के खिलाफ बगावत का सुर बुलंद कर दिया है।

पूर्व विधायक ने दिखाई ताकत (former sp mla) :

  • समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा है।
  • हार की समीक्षा करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक अजीम भाई को पार्टी से बाहर कर दिया था।
  • सपा से निकाले गये अजीम भाई ने फिरोजाबाद के नालबंदान चौराहे पर जनसभा की।
  •  पूर्व विधायक अजीम भाई ने अपने पूरे भाषण के दौरान सपा को निशाने पर रखा।
  • साथ ही अपने सभी समर्थकों से समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा देने को कहा।
  • पूर्व विधायक अजीम भाई का दावा है कि उनके करीब 30 हजार समर्थक सपा से इस्तीफ़ा देने वाले हैं।
  • अजीम भाई ने कहा कि मैं सिर्फ मिल्लते इस्लाम का बंदा हूँ, किसी का गुलाम नहीं।
  • उन्होंने कहा कि सपा के बड़े-बड़े नेता जमीनी स्तर पर नहीं दिखे, होर्डिंगों में चमकते दिखने लगे।
  • अजीम भाई ने सपा से निष्कासन का स्वागत किया और कहा कि सिर्फ मुझे ही क्यों निकाला गया है।
  • मेरे साथ ही अमित यादव, कैलाश यादव, सांसद तेजप्रताप और शिवपाल यादव को निकाल देना चाहिए।
  • पूर्व विधायक ने कहा कि ये नहीं निकाले गये क्योंकि ये सभी यादव हैं।
  • अजीम ने कहा कि गलत काम सारे तुम करो और हमें इज्जत भी न दो।

ये भी पढ़ें : निकाय चुनाव में हार के बाद इस जिले में बदल सकता है सपा अध्यक्ष

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें