सूबे के जनपद अमेठी में बैंक ड्यूटी पर तैनात के एक गालीबाज होमगार्ड की एक बैंक ग्राहक के साथ बदसलूकी और गाली गलौज वाला एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह कथित वीडियो अमेठी के शुकुलबाज़ार कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का बताया जा रहा है। इस वीडियो में बैंक ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड बैंक ग्राहक के साथ बदसुलूकी कर गाली-गलौच करते नजर आ रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर की है घटना (गालीबाज होमगार्ड)

  • खाकी एक बार फिर होमगार्ड के कारनामों के कारण शर्मिंदा हुई है।
  • वो भी एक उसने कारनामा ही कुछ ऐसा किया है।
  • मामला शुकुलबाज़ार थाना अंतर्गत कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर का है।
  • यहां पर गुरुवार बैंक के गेट पर ड्यूटी कर रहा होमगार्ड
  • किसी बात को लेकर बैंक के एक ग्राहक से वर्दी का रौब झाड़ते हुए गाली गलौज कर रहा है।
  • इस वाकये को पास में खड़े एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
  • वायरल वीडियो को लेकर जब हमने पड़ताल की तो लोगों ने बताया
  • कि यह वीडियो शुकुलबाज़ार में तैनात होमगार्ड उमेश सिंह का है।
  • वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस महकमें को लेकर स्थानीय लोगो में नाराजगी भी देखने को मिल रही है।
  • हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई के लिए होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखने की बात कह रही है।

पुलिस पब्लिक के बीच सामंजस्य हो स्थापित

  • मामला चाहे जो भी लेकिन जनता के प्रति पुलिस को अपना व्यवहार बदलना होगा। (गालीबाज होमगार्ड)
  • बेवजह लोगों को परेशान करने के बजाए उनसे सामंजस्य रखना होगा।
  • तभी पुलिस-पब्लिक के बीच सामंजस्य स्थापित हो सकेगा।
  • तभी सूबे की एक सन्त मुख्यमंत्री के ‘रामराज्य’ की मंशा साकार हो सकेगी।
  • फ़िलहाल इस पूरे मामले में देखने वाली बात ये होगी कि डिपार्टमेंट क्या कार्रवाई करता है, ये आने वाला वक्त ही बताएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें