भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि यूपी में सत्ता संभालने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह से प्रदेश की जनता के बेहतरी के लिए एक के बाद एक कदम उठाते जा रहे हैं उससे भाजपा सरकार के प्रति जनता में विश्वास भी लगातार मजबूत होता जा रहा है। इसी विश्वास को कायम रखने और मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री लगातार दिन रात काम कर रहे हैं।
अटल के जन्मदिन पर मेट्रो लाइन का उद्घाटन
- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने कहा कि इसी क्रम में मुख्यमंत्री 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा के बॉटेनिकल गार्डेन से दक्षिण दिल्ली के कालकाजी मंदिर तक मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न केवल नोएडा में होने वाले इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे बल्कि वे दो दिन पहले 23 दिसंबर को भी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने नोएडा जाएंगे।
केवल जनता की बेहतरी के कामों पर है सीएम योगी का ध्यान
- प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान केवल जनता की बेहतरी के कामों पर है, अंधविश्वास जैसी बातों पर उनका जरा भी ध्यान नहीं हैं।
- जनता के अपार विश्वास और समर्थन के बल पर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार ने पिछली विपक्षी सरकारों के दौरान बनी सभी गलत मान्यताओं को तोड़कर रख दिया है।
- विपक्षी सरकारों के मुखिया ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए नोएडा के बारे में अंधविश्वास फैलाया।
- नोएडा जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी अंधविश्वास को पलट कर रख देंगे।
- यह जनता के विश्वास का ही परिणाम है कि निकाय चुनाव में भाजपा को भारी जीत मिली है।
- डॉ. चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज कायम हुआ है।
- किसानों को उनकी उपज का सभी मूल्य समय पर मिलना शुरू हुआ है।
- भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है।
- बिजली आपूर्ति में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।
- नौ महीने के कार्यकाल में भाजपा सरकार से सभी क्षेत्रों में सुशासन की एक मिसाल कायम की है।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विश्वास जनता की खुशहाली में है, इसके लिए भाजपा सरकार हर बाधा पार करके सुशासन की मिसाल स्थापित करेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##Botanical Garden
##Kalkaji Temple
##कालकाजी मंदिर
##दक्षिण दिल्ली
##बॉटेनिकल गार्डेन
##मेट्रो लाइन
#Atal Bihari Vajpayee
#bharatiya janata party
#birthday
#BJP
#BJP lucknow
#CM Yogi
#metro line
#pm modi
#south delhi
#अटल बिहारी बाजपेयी
#जन्मदिन
#पीएम मोदी
#भाजपा
#भारतीय जनता पार्टी
#सीएम योगी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.