आज पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। लखनऊ में सीएम योगी ने जहाँ किसान सम्मान दिवस के रूप में आज का दिन मनाया वहीँ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लामर्ट बॉयज कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम (bike rally) में शिरकत की।

[inpost_fancy thumb_width=”200″ thumb_height=”200″ post_id=”164377″ thumb_margin_left=”0″ thumb_margin_bottom=”0″ thumb_border_radius=”2″ thumb_shadow=”0 1px 4px rgba(0, 0, 0, 0.2)” id=”” random=”0″ group=”0″ border=”” show_in_popup=”0″ album_cover=”” album_cover_width=”200″ album_cover_height=”200″ popup_width=”800″ popup_max_height=”600″ popup_title=”Gallery” type=”fancy” sc_id=”sc1514010702742″]

अखिलेश ने दिखाई हरी झंडी (bike rally) :

  • पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आज लखनऊ में किसान सम्मान दिवस के रूप कार्यक्रम आयोजित किया गया था
  • यूपी सरकार के इस कार्यक्रम में तमाम मंत्री और विधायक पहुंचे हुए थे।
  • सीएम योगी आदित्यनाथ इस कार्यकम में शामिल हुए उन्होंने कई किसानों को सम्मानित भी किया है।
  • तमाम किसानों को बेहतरीन काम के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया।
  • इसके साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे।
  • इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आयोजित बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • लामर्ट बॉयज कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में युवा मौजूद थे।
  • इस कार्यक्रम का नाम CRUISER FEST LUCKNOW 2017 रखा गया है।
  • लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम को AWADH SPRITED RIDERS ने होस्ट किया है।
  • इसके साथ ही लखनऊ में सीएम योगी ने एक कार्यक्रम में यूपी के कई किसानों को सम्मानित किया।
  • प्रथम 10 किसानों को एक लाख रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया।
  • 10 किसानों को 75 हज़ार और बाकी को 50 हज़ार की धनराशि से सम्मानित किया गया।
  • 2 किसानों को 62 हज़ार की धनराशि से सम्मानित किया गया।
  • सम्मान के जरिये किसानों को प्रोत्साहित करने मुख्य उद्देश्य है।
  • यूपी सरकार के कई मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
  • सूर्य प्रताप शाही ने सरकार ने रिकार्ड समय मे किसानों के लिए सरकार ने काम किया है।
  • शाही ने कहा कि किसानों को सरकार समय से भुगतान करने का प्रयास कर रही है।
  • शाही ने कहा कि सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर किसानों का सम्मान बढ़ाया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें