केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को शाहजहांपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। वे यहां भाजपा की तिरंगा यात्रा में शिरकत करने पहुंचे थे। अमर शहीदों की कर्मभूमि को नमन करते राजनाथ सिंह ने कहा कि वे इन शहीदों की साक्षी मानकर प्रण लेते हैं। अगर किसी ने हिन्दुस्तान को तोड़ने की कोशिश की तो उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा।

  • दोपहर में पुलि‍स लाइन पहुंचने के बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उन्होने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
  • इसके बाद इसके बाद शहीद उद्यान, नगरपालिका परिषद् प्रांगण में अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान की प्रतिमा माल्यार्पण किया।
  • गृहमंत्री ने गांधी भवन परिसर में स्थापित महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं को नमन किया।
  • जिसके बाद खिरनी बाग रामलीला मैदान में तिरंगा यात्रा से संबंधित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

Exclusive: बृजपाल पर हमले में शामिल फॉर्च्युनर पर बड़ा खुलासा

आतंकवादी हीरो नहीं बन सकताः

  • इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री ने कश्मीर के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी।
  • उन्होने कहा कि हमें केवल कश्मीर की जमीन से ही नहीं, बल्कि वहां से लोगों से भी मोहब्बत है।
  • राजनाथ ने कहा सरकार चाहती है कि कश्मीर के युवाओं के हाथों में पेन और कम्प्यूटर हो, ना कि गोला बारूद।
  • उन्होंने ये भी कहा कि एक आतंकवादी दूसरे देश का हीरो नहीं बन सकता।

सुरक्षा के कड़े इंतजामः

  • कई कार्यक्रमों में शामि‍ल होने के बाद शाम को हेलि‍कॉप्टर से लखनऊ वापस हो जाएंगे।
  • यहां उनकी सुरक्षा के लि‍ए खास इंतजाम कि‍ए गए हैं। खुफिया तंत्र भी एक्टिव हो गया है।
  • गृहमंत्री के शाहजहांपुर आने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
  • एएसपी सिटी एपी सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा के लिए 11 एएसपी, 20 सीओ तैनात रहें।
  • सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए 25 एसएचओ, 162 एसआई, 730 कांस्टेबल, 8 टीएसआई, 14 ट्रैफिक पुलिस दरोगा लगाये गयें।
  • इसके अलावा 3 कंपनी पीएसी, 2 प्लाटून पीएसी अतिरिक्त, बम निरोधक दस्ता, एंटीमाईन दस्ता और एनएसजी कमांडो भी तैनात रहें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें