बीते साल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में मुलाकात की थी। उस मुलाकात के समय मोदी जी ने जो कढ़ाईदार सूट पहना था, उसे अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है।

करोड़ो का है यह `सूट` :

  • पिछले साल फरवरी माह में पीएम मोदी के इस सूट की नीलामी हुई थी।

उर्जित पटेल होंगे आरबीआई के नए गवर्नर!

  • गुजरात के एक हीरा व्यापारी लालजी पटेल ने 4.31 करोड़ रूपये में इस सूट को खरीदा था।
  • व्यापारी लालजी पटेल ने बताया कि हमें सुनकर ख़ुशी हुई कि इस सूट को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है।

सिर्फ कश्मीर मुद्दे पर भारत से वार्ता के लिए तैयार हुआ पाकिस्तान !

  • हमने तकरीबन पांच महीने पहले इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए आवेदन किया था।
  • इसके कुछ समय बाद ही हमें यह जानकारी मिली कि यह अब तक का नीलामी में बिका सबसे महंगा सूट है।
  • इस सूट की खास बात है कि इस पर ‘नरेंद्र दामोदरदास मोदी’ नाम की कढ़ाई की गयी है।
  • इस सूट को कंपनी के रिसेप्शन पर कांच के बने एक केबिन में लोगो के देखने को रखा गया है।
  • गौरतलब है कि इस सूट को तैयार करने पर लगभग 10 लाख रूपये की लागत लगी थी।
  • इसी कारण इसकी नीलामी का आधार मूल्य ही 11 लाख रूपये रखा गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें