मेरठ के बच्चा पार्क में आज समाजवादी पार्टी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष ने अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ क्रूर आतंकवाद संगठन जैश-ए- मोहम्मद के द्वारा सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर पर हमले के विरोध में जैश- ए- मोहम्मद व पाकिस्तान का पुतला फूंक कर विरोध प्रर्दशन किया, सपा युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष परविंदर ईशु ने कहा हैं कि हमारे प्रधानमंत्री को जल्द- से जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिए नही तो हमारे जवान ऐसे ही शहीद होते रहेंगे, समाज वादीपार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है.

क्या थी पुरी घटना…

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रविवार को हुए आतंकी हमले में 24 घंटे से ज्यादा चला आपरेशन खत्म होने के बाद तीन आतंकीयों के शव बरामद किये गये. सीआरपीएफ के एक शिविर पर अतंकवादियों ने हमला कर दिया था जिसेके बाद सेना का आपरेशन 24 घंटे तक चला, जिसमें तीन आतंकवादीयों को सेना के जवानों ने मार गिराया, पहली बार  आतंकवादीयो ने फिदायीन हमला किया, हमले की जिम्मेदारी आतंकी सगंठन जैश- ए -मोहम्द ने ली है. इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए तथा तीन घायल हुए.

[foogallery id=”167356″]

हमले की जिम्मेदारी जैश- ए-मोहम्मद ने ली

सीआरपीएफ शिवर पर हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश- ए – मोहम्मद ने ली जिसके बाद पूरे भारत में इसकी निंदा की गई, कई जगह पाकिस्तान व जैश- ए- मोहम्मद का पुतला फूंका गया व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे.

समाजवादी पार्टी ने घटना की कड़ी निंदा की व पुतला फूंका

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरठ में बच्चा पार्क में आज आतंकी घटना के विरोध में पाकिस्तान व जैश-ए- मोहम्मद का पुतला फूंक कर मुर्दाबाद के नारे लगाए, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेनी की बात कही, साथ में यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री जल्द ही कोई ठोस कदम नही उठाते है तो हमारे जवान ऐसे ही शहीद होते रहेंगे.

[foogallery id=”167339″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें