उत्तर प्रदेश समाजवादी सरकार के कैबिनेट मंत्री और पार्टी प्रदेश प्रभारी शिवपाल सिंह यादव आज गाजीपुर के दौरे पर जायेंगे।

बाढ़ग्रस्त इलाकों का करेंगे हवाई निरीक्षण:

  • सूबे के सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव आज सूबे के गाजीपुर जिले का दौरा करेंगे।
  • अपने दौरे के दौरान वो गाजीपुर और उसके आस-पास के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण करेंगे।
  • हवाई निरीक्षण के बाद शिवपाल सिंह यादव अफसरों के साथ बैठक करेंगे।
  • बैठक में बाढ़ की स्थिति, उससे निपटने की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में जारी है बाढ़ का कहर:

  • उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव आज गाजीपुर के दौरे पर जायेंगे।
  • जहाँ वो गाजीपुर जिले और उसके आस-पास के इलाकों का हवाई दौरा करेंगे।
  • गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है।
  • सूबे के अधिकांश इलाके बाढ़ की चपेट में है।
  • बाढ़ के चलते सूबे के लाखों लोग अपने घरों से पलायन के लिए मजबूर हैं।

सूबे के बाढ़ प्रभावित इलाके:

  • अधिकांश उत्तर प्रदेश बाढ़ से जूझ रहा है, जिनमें इलाहाबाद, वाराणसी, बलिया, गोंडा, चंदौली।
  • इनके अलावा बाराबंकी, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, गाजीपुर और चित्रकूट भी बाढ़ का असर जारी है।
  • बाढ़ग्रस्त इलाकों में एनडीआरएफ बाढ़ में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें