कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 15-16 जनवरी को अमेठी दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष अमेठीवासियों के लिए बहुत कुछ करने की तैयारी के साथ पहुंच रहे हैं। उन्होंने भाजपा के खिलाफ इस साल की सबसे बड़ी चाल चली है। राहुल के अमेठी दौरे की चर्चा जैसे हो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो विपक्षियों ने उनपर निशाना साधने की भी तैयारी कर ली है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राहुल अमेठी में क्या कुछ बयान देते हैं।

आरएसएस करता रहा बैठक राहुल ने चल दी ये चाल

बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को आरएसएस के नेताओं ने बैठक कर संघ में बड़ा बदलाव करने के लिए रणनीति बनाई। आरएसएस यहां वहां बैठके ही करता रह गया और राहुल गांधी ने साल की पहली सबसे बड़ी चाल चल दी। राहुल गांधी साल के पहले हिन्दू त्यौहार मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज करेंगे। बता दें कि आरएसएस के साल के 6 बड़े त्यौहार में एक मकर संक्रांति है। संघ लखनऊ में बैठक करता ही रहा और कांग्रेस ने चाल चल दी। राहुल गांधी अपने 2 दिनों के दौरे पर 15-16 जनवरी को अमेठी में रहेंगे। राहुल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पहली बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। ख़बरों के मुताबिक, अमेठी दौरे के दौरान राहुल के साथ एक दर्जन कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी के साथ रहेंगे। राहुल के आगमन की सूचना के बाद अमेठी ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कुछ बड़े नेताओं और मंत्रियों से बेहद नाराज है। मुख्यमंत्री आवास में देर रात तक हुई समन्वय बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सरकार के कुछ मंत्रियों की अनुभवहीनता के चलते कामकाज न कर पाने और कई मामलों में सरकार की किरकिरी कराने को चिंताजनक बताया है। आरएसएस ने योगी सरकार और भाजपा संगठन के साथ तालमेल और कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीदों पर अमल व उपेक्षा को लेकर नाराजगी जताई है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले समय में योगी सरकार के कुछ मंत्रियों और भाजपा के कुछ बड़े नेताओं की छुट्टी हो सकती है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें