जनपद लखनऊ में दिन प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। जिस कारण वायु प्रदूषण/ ध्वनि प्रदूषण व ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएँ आम हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदूषण व ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने और बेहतर व सुगम यातायात की दिशा में अनेकों योजनायें लागू की जा रही हैं। इसी दिशा में साइकिल ट्रैक योजना के तहत सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के दृष्टिकोण से जनहित में साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया गया था, जिसका हजारों लोग प्रतिदिन उपयोग कर रहे हैं।

DM Lucknow

साइकिल पार्किंग शुल्क ख़त्म:

साइकिल ट्रैक के उपयोग को बढ़ावा देने व पर्यावरण के संरक्षण के सम्बन्ध में लखनऊ के जिलाधिकारी श्री राज शेखर ने घोषणा करते हुए कहा है कि, जो लोग पर्यावरण के संरक्षण के सम्बन्ध में जन-जागरूकता लाने हेतु साइकिल चालकों और अन्य व्यक्ति, जो साइकिल चलाते हैं, उनके आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए जनपद के अंदर सभी नगर निगम की पार्किंगों में साइकिल पार्किंग की सुविधा को नि:शुल्क कर दिया गया है। वर्तमान समय में नगर निगम के ठेकों पर साइकिल शुल्क 4 घंटे के लिए 5/- रुपये है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें