बॉलीवुड स्टार अजय देवगन एक ऐसे कलाकार हैं, जिनके फैंस बच्चे से लेकर बूढ़े तक हैं. चाहे पहले का दौर हो या फिर आज का इन्होने अपनी एक्टिंग और खतरनाक स्टंट से सभी को चौंकाया है. आज भी 50 की उम्र पार करने वाले अभिनेता अजय बड़े से बड़े खतरनाक स्टंट को मिनटों में कर देते हैं, लेकिन आज हम आपको अक ऐसे इंसान से मिलाने वाले हैं जिनके पास भले ही पैसों की कमी है मगर इनके स्टंट को देखकर आप भी दंग रह जाओगे और अजय के स्टंट  को भी भूल जाओगे.

अजय ने किया इनका स्टंट कॉपी:

https://twitter.com/AmitShahenshah/status/951686448939331584

आपको बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता अजय देवगन ने सालों पहले फिल्म ‘फूल और कांटे’ की थी, जो कि उस दौर में सभी फिल्मों की बाप बन कर सामने आई थी, लेकिन फिल्म से ज्यादा अजय अपने बाइक स्टंट की वजह से फेंस हुए थे. इस स्टंट में अजय दो बिना ड्राईवर के चलती बाइक पर खड़े हुए हैं.

जिसके बाद बहुत लोगों ने इनके स्टंट को कॉपी करने की सोची थी और सभी ने अपनी हड्डियाँ तोडवा ली थी. जिसके बाद ये स्टंट एक बार फिर जब सामने आया तो लोगों ने इसे देखकर इसे दूसरों के लिए तेजी से शेयर करना शुरू कर दिया था, लेकिन इस बार ये स्टंट बॉलीवुड स्टार अजय देवगन का नहीं, बल्कि आम जिन्दगी जीने वाले एक इंसान का था.

ये भी पढ़ें, खुलासा: ये एक्ट्रेस सोई गैर मर्दों के साथ, मां को लगा ऐसा सदमा कि

साईकिल से किया स्टंट:

बता दें कि इनके पास अजय की तरह स्टंट करने के लिए बाइक तो नहीं है, लेकिन फिर भी इन्होने साईकिल से इस स्टंट को कर दिखाया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप इन्हें दो साईकिल पर खड़े हो कर चलते देख रहे होंगे. कुछ लोग तो इसे बड़ा आसान भी समझ रहे होंगे, लेकिन बता दें कि अगर आपको अपनी हड्डियां सही सलामत रखनी है, तो आप इस स्टंट से बिल्कुल ही दूर रहें.

ये आदमी इतनी आसानी से अपनी दोनों साईकिल को इधर से उधर लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है कि जैसे मानो ये साईकिल इसकी सारी बात मान रही हो. आपको बता दें कि ये स्टंट वीडियो पुराना है और वहीँ सोशल मीडिया पर इस स्टंट को लेकर कहा जा रहा है कि इसे अजय देवगन ने अपनी फिल्म में कॉपी किया है. अब कुछ भी हो, लेकिन ये बाँदा स्टंट तो कमाल का करता है.

ये भी पढ़ें, सेक्स रैकेट से जुड़ा दिग्गज एक्ट्रेस का नाम, अब घूम रही गुपचुप  

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें