बसपा प्रमुख मायावती ने आज राजधानी लखनऊ में स्थित पार्टी कार्यालय पर हर्षोउल्लास के साथ अपना 62वां जन्मदिन मनाया। इसी दौरान प्रदेश के सभी जिलों में स्थित पार्टी कार्यालय पर भी केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान बसपा सुप्रीमों मायावती ने विपक्षी पार्टियों पर हमला करती नजर आय़ी।

कांग्रेस और बीजेपी पर हमला :

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी औऱ कांग्रेस चोर- चोर मौसेरे भाई है। इन पार्टियों को अनदेखा कर बसपा पर विश्वास करें। कांग्रेस बाबा साहेब के नाम का गलत प्रयोग कर जनता से वोट मांग रही है। विपक्षी पार्टी मंडल आयोग की सिफारिश को लागू नहीं कर रही है। पार्टी अपने पूरे कार्यकाल मे लागू नहीं कर सकी।

बीजेपी पर कसा तंज

इस दौरान उन्हों ने कहा कि दलितों का हक मारा जा रहा है। उन्हे बेरोजगार बनाए रखा जा रहा है। इस सरकार में दलितों का शोषण हो रहा है। लेकिन सरकार जबाब नहीं दे रही है।

ईवीएम में बताया गड़बड़ी

मायावती जन्म दिन के इस अवसर पर कहा कि हमारी पार्टी को हर स्तर पर बीजेपी बदनाम करने की कोशिश कर रही है। 2017 के चुनाव में जीतने  के लिए बीजेपी ने ईवीएम में गड़बड़ी की थी।

गठबंधन पर बोली मायावती :

बसपा प्रमुख मायावती ने अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पत्रकारों के सवाल का भी जवाब दिया। 2019 के लोकसभा चुनावों में सपा और बसपा के बीच गठबंधन की बातें चल रही हैं। इस सवाल पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने हँसते हुए सवाल को टाल दिया। सियासी गलियारों में चर्चा है कि मायावती चुनाव के पहले अपने पत्ते नहीं खोलना चाहती है। EVM के मुद्दे पर विपक्ष को एकजुट करने के लिए बुलाई गयी बैठक में भी बसपा नहीं पहुँची थी। अपने जन्मदिन पर मायावती ने भाजपा-कांग्रेस पर तो ज़ुबानी हमले किये मगर सपा का नाम लेने से बचती हुई दिखाई दी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें