प्रदेश के फैजाबाद जिले में आज मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रागंण मे जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने छात्र/छात्राओ तथा मतदाता को शपथ दिलाई ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें, तथा स्वतन्त्र,  निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, सामुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।      

जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘हमारा भारत देश विश्व में तभी शक्तिशाली देश बन सकता है जब हम सभी एकजुट होकर लोकतंत्र को मजबूत करते हुए अच्छी सरकार का चुनाव करें। लोकतंत्र को मजबूत करने व सही सरकार के चुनाव हेतु जरूरी है अधिक से अधिक मतदान, और अधिक से अधिक मतदान के लिए आवश्यक है मतदाता सूची में आपका नाम होना।

आगे पढ़ें इस बार कौन-कौन बना नया मतदाता…

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें