राजधानी लखनऊ में आज यूपीआरएनएन बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपीआरएनएन में सौ प्रतिशत ई टेंडरिंग के लिए सख्त निर्देश दिया।
बता दें कि यूपीआरएनएन बोर्ड की बैठक में फिर इंजीनियरों के प्रमोशन में ताला लटका गया है। वर्ष 1991 से नहीं मिला है यूपीआरएनएन के जेई को प्रमोशन नहीं मिला है। कोर्ट ने आयोग और महाअधिवक्ता ने भी जेई की प्रमोशन करने की राय दी थी।
यूपीएरएनएन के एमडी ने प्रमोशन के मुद्दा बोर्ड बैठक में रखा। जबकि एमडी स्तर से ही दूसरे विभागों लगातार प्रमोशन होता रहा है। वहीं प्रमोशन लटकाने से इंजीनियरों में काफी आक्रोश दिखायी दे रहा है। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ आदोंलन की तैयारी में जुट गया है। डिप्टी सीएम के आदेश पुरानी जांचो को जल्द पूरी करने के लिए कमिटियों का गठन हुआ है। वही आगे के कार्यो के लिए तैयारी की गयी।
आगे पढ़ें कासगंज हिंसा मामले में क्या कहे ADG ने …
Pages: 1 2