आगामी 1 फरवरी को देश का आम बजट संसद भवन में देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किया जायेगा। मगर इसके 1 दिन पहले ही देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आज घरेलू थोक जमा पर ब्याज दरों में अचानक 0.75 से लेकर 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। एसबीआई द्वारा की गयी ये बढ़ोत्तरी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इस बढ़ोत्तरी से पहले SBI ने पिछले साल 2017 के नवंबर में थोक जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। बता दें कि थोक जमा 1 करोड़ रुपये या उससे ऊपर की रकम को कहा जाता है।

रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट में नहीं हुआ परिवर्तन :

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आज रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट, जो 1 करोड़ रुपये से कम की रकम होती है, उसकी ब्याज दरों में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। नई ब्याज दरों में शॉर्ट टर्म डिपॉजिट जमा 46-179 दिनों और 180-210 दिनों के लिए के लिए और नई दर 4.85 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी हो गयी है। 2 से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाले जमा राशि पर नई दर 6 फीसदी है। यही डर बढ़ोत्तरी किये जाने के पहले 5.25 फीसदी हुआ करती थी। बैंक सूत्रों के अनुसार, आज बैंक द्वारा ब्याज दरों में किए गए बदलाव से एसबीआई की फंड की लागत में ज्यादा अंतरकोई फर्क नहीं आएगा। थोक जमा बैंक के कुल जमा का एक बहुत छोटा हिस्सा होता है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें