बजट पेश करते हुए अरुण जेटली ने सरकार की योजनायें गिनाते हुए कहा कि इस साल का बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला होगा. वरिष्ठ नागरिकों पर भी ध्यान दिया जायेगा. गुड गवर्नेंस को आधार बनाकर हमारी सरकार काम करती रही है. 7.4 फीसदी विकास दर का अनुमान अगले सत्र में किया जा रहा है. हमारा फोकस गांवों के विकास पर होगा. उज्जवला और सौभाग्य योजना के जरिये बेहतर काम किया जा रहा है.

देश के हर वर्ग के लिए है बजट: अमित शाह

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बजट पर बयान आया है. उन्होंने कहा कि ये बजट देश के हर गरीब तक पहुंचा. 2022 में किसानों की आय दोगुना होगी. ये विकास को आगे ले जाने वाला बजट है. पहली बार किसी ने किसानों के बारे में सोचा है. हर फसल पर समर्थन मूल्य बढ़ाने का बजट में फैसला किया गया है. पार्टी की तरफ से बजट का स्वागत करता हूं . देश के हर वर्ग के लिए ये बजट है. बांस मिशन के लिए 1300 करोड़ दिए हैं. किसानों और गरीबों का ध्यान रखा गया है. वहीँ इसके पहले वित्त मंत्री ने भी बजट को लेकर सवालों पर जवाब दिया.

आर्थिक दृष्टि से कमजोर को अलग से मदद-जेटली

अरुण जेटली ने कहा कि इनकम टैक्स बजट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 11 महीने की जीएसटी इस बार मिली. जीएसटी से सम्बंधित बजट पेश किया है. वित्तीय घाटा नहीं इसका ध्यान रखा. उन्होंने कहा कि खर्च-राजस्व के बीच तालमेल बनाने की कोशिश की है. किसानों को प्राथमिकता बजट के माध्यम से की गई है. आर्थिक दृष्टि से कमजोर को अलग से मदद दी जाएगी.

पेट्रोल-डीजल 2 रु सस्ता, जानें, क्या सस्ता-क्या महंगा?

मेगा हेल्थ स्कीम पर बोले जेटली

अरुण जेटली ने कहा कि मेगा हेल्थ स्कीम बहुत बड़ी योजना है. 10 करोड़ परिवारों का चयन हुआ. ग्रामीण सड़कों और रेलवे को लेकर योजना बजट में दिखाई देगी. 250 करोड़ की कंपनियों पर 25 फीसदी का टैक्स का प्रावधान है. सारा एमएसएमई सेक्टर इसमें आता है. उन्होंने बताया कि नियर सिटिजन को बजट में राहत दी. सामाजिक सुरक्षा के लिए साधन जुटाने पड़ेंगे. जेटली ने कहा कि गांव और किसानों को मदद करने वाला ये बजट है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें