उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला के शाहाबाद में मंडी सचिव सरकारी कर्मचारी से बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एन्टी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस घटना से मंडी परिषद् में हड़कंप मचा हुआ है। आरोप है कि मंडी सचिव शाहाबाद ऋषभ जैन ने मंडी सहायक पिहानी हरिनारायण यादव से किसी काम के एवज में पैसे मांगे थे।

हरदोई में भीषण सड़क हादसा: मां-बेटा और देवर की मौत

इसकी सूचना पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम को दी थी। एंटी करप्शन के डिप्टी एसपी मिथिलेश दीक्षित ने बताया कि बुधवार को पीड़ित मंडी सचिव को रिश्वत देने गया वैसे ही टीम ने घूसखोर मंडी सचिव को धर दबोचा। जांच टीम आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

मड़ियांव के लायन पब्लिक स्कूल में कक्षा 2 की 3 छात्राओं से अश्लील हरकत

इससे पहले भी घूस लेते सेक्रेटरी हुआ था गिरफ्तार

इससे पहले एक फरवरी को हरदोई के शहर कोतवाली इलाके के पुलिस लाइन के सामने एक होटल के पास हरियांवा में तैनात सेक्रेटरी विनोद कुमार को लखनऊ की एंटी करप्शन टीम के इनपेक्टर सुंदर सिंह सोलंकी व उनकी टीम ने गिरफ्तार किया था। इसके पास से एक आवास की सूची भी बरामद हुई थी जिसमे लिपटी 15 हजार की नगदी अलग से बरामद हुई थी।

यूपी पुलिस की ट्विटर पर ‘मुठभेड़’, एमनेस्टी इंटरनेशनल ‘ढेर’

इंस्पेक्टर सुंदर सिंह सोलंकी ने बताया था कि हरियांवा के भदेऊरा गांव में यह सेक्रेटरी तैनात है। यहीं के निवासी आरिफ ने लखनऊ में उनके आफिस में शिकायत की थी कि सेक्रेटरी ने उससे आवास के लिए 20 हजार रुपये मांगे थे। उसको 10 हजार रुपये पहले दिए गए बाद में देने को कहा गया था जिसके बाद उसे बुलाया गया। इस संबंध में सेक्रेटरी के विरुद्ध शहर कोतवाली में एफआईआर लिखाई गयी।

बोर्ड परीक्षा में छात्राओं का अपमान, दुपट्टे उतरवाकर ली गई खुले में तलाशी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें