राहुल गाँधी की ‘किसान यात्रा’ गुरुवार को सूबे के बस्ती जिले में पहुंची, जहाँ उन्होंने रोड शो किया।

कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत:

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की किसान यात्रा गुरुवार को प्रदेश के बस्ती जिले में पहुंची।
  • जहाँ उन्होंने, रोड शो भी किया।
  • अपने रोड शो के दौरान राहुल गाँधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा।
  • उन्होंने जनता से पूछा कि, मोदी ने चुनाव में महंगाई घटाने का वादा किया था, क्या महंगाई घट गयी?
  • राहुल का काफिला गोरखपुर, संतकबीर नगर के बाद यात्रा के तीसरे दिन बस्ती के कप्तानगंज पहुंचा।
  • बस्ती पहुंचे राहुल गाँधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
  • बड़ी संख्या में सड़क किनारे खड़े लोगों को देखकर राहुल गाँधी ने अपना काफिला रुकवा दिया।
  • जिसके बाद राहुल गाँधी ने लोगों को अभिवादन किया और लोगों को संबोधित भी किया।

प्रधानमंत्री पर कसा तंज:

  • राहुल गाँधी ने अपने रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर से तंज कसा।
  • उन्होंने लोगों से पूछा कि, मोदी ने जो महंगाई घटाने की बात कही थी, क्या महंगाई कम हुई?
  • जिसके बाद मौजूद भीड़ ने इसका जवाब ‘नहीं’ दिया, इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष बेहद आक्रामक हो गये।
  • रोड शो में राहुल गाँधी ने पीएम को लेकर कहा कि, सरकार में आने पर विदेश से काला धन लाने की बात कही थी।
  • जिसके बाद हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये पहुँच जायेगा, क्या रुपये आये?
  • उसके बाद उन्होंने एक सवाल और दागा और कहा कि, आखिर काला धन क्यों नहीं लाया जा रहा है।
  • उन्होंने लोगों से कहा कि मोदी जी से पूछें 15 लाख क्यों नहीं भेजे जा रहे हैं।
  • राहुल गाँधी ने कहा कि, किसान परेशान है, लेकिन मोदी जी मदद नहीं कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें