फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख आज है. आज आखिरी दिन बीजेपी के प्रत्याशी इन दोनों सीटों पर नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी ने कल गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की थी. कौशलेन्द्र सिंह फूलपुर से जबकि उपेन्द्र दत्त शुक्ला गोरखपुर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे के बाद खाली हुई इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

कौशलेन्द्र सिंह फूलपुर सीट के लिए आज करेंगे नामांकन दाखिल

भाजपा ने लोकसभा उपचुनाव के लिए फूलपुर सीट से कौशलेन्द्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. बीएचयू से एम. काम की पढ़ाई करने वाले कौशलेन्द्र को संघ का आर्शीवाद प्राप्त है. इससे पहले कौशलेन्द्र भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर वाराणसी के मेयर भी रह चुके है. मेयर बनने के बाद इन्होंने अवैध बुचड़खाने बंद करवा दिया था, जिसके बाद ये संघ की नजर में आ गए थे.

गोरखपुर से उपेन्द्र दत्त शुक्ला बीजेपी के हैं उम्मीदवार

उपेंद्र दत्त शुक्ला की संगठन और कार्यकर्ताओं में अच्छी पकड़ है. पूर्वांचल में उनकी पहचान ब्राह्मण चेहरे के रूप में होती हैं. योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे के बाद खाली हुई गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उप चुनाव के लिए बीजेपी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं उपेंद्र दत्त शुक्ला की संगठन और कार्यकर्ताओं में अच्छी पकड़ है. पूर्वांचल में उनकी पहचान ब्राह्मण चेहरे के रूप में होती हैं, जो गोरखपुर से राज्यसभा सांसद और वर्तमान में केंद्र में मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के बेहद करीबी बताए जाते है.

11 मार्च को होगा मतदान

गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट के लिए 11 मार्च को उपचुनाव  हैं. ये दोनों ही सीटें राजनीतिक लिहाज से काफी अहम हैं. गोरखपुर और फूलपुर दोनों सीटें क्रमश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लोकसभा सदस्य के पद से इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं. मंगलवार यानी 20 फरवरी को नामांकन भरने की आखिरी तारीख है. गोरखपुर और फूलपुर के लिए बीजेपी प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा गोरखपुर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी उपेन्द्र दत्त शुक्ला के नामांकन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें