इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन का आगाज होने जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न सत्र आयोजित है। जिसकी बैठक केन्द्रीय मंत्री सहित यूपी की मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री लेंगे। जिसके बाद कार्यक्रम का समापन राष्ट्रपति के हाथों किया जाएगा। आज राष्ट्रपति लखनऊ में होगें। इस दौरान महामहिम ढ़ाई घण्टे तक लखनऊ में रहेंगे। सायं 3ः40 पर राष्ट्रपति अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां उनकी अगुवानी करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।

बता दें कि यूपी में निवेश के महाकुंभ का आयोजन किया गया है, जो दो दिनों तक चलेगा। इस दौरान देश व विदेश से बड़े-बड़े उद्योगपति अंबानी, बिड़ला जैसे उद्योगपति भी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों द्वारा किया गया था, जिसके बाद समिट की शुरूआत की गई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह आदि लोगों ने समिट को संबोधित कर आए हुए मेहमानों का स्वागत किया था। इस दौरान निवेशकों ने बडी पूंजी उत्तर प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई।

तो इस तरह होगा राष्ट्रपति का कार्यक्रम

इन्वेस्टर्स समिट का समापन करने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के दौरे से पहले सुरक्षा चाक-चैबंद कर दिया गया है। अमौसी एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सीआईएसएफ और यूपी पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। दोपहर 3ः40 पर अमौसी एयरपोर्ट पर महामहिम की विशेष विमान लैण्ड करेगा, जहां 10 मिनट तक एयरपोर्ट पर ही विश्राम करेंगे। महामहिम रामनाथ कोविंद की आगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। एयरपोर्ट से 4 बजे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिए रवाना होंगे। इस दौरान राष्ट्रपति की गाड़ी अमौसी एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान 4ः20 पर पहुंचेंगी। इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र को संबोधित करने के बाद राष्ट्रपति शाम 5ः30 बजे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजधानी लखनऊ में ढाई घंटे रहेंगे। जिसके बाद शाम 6ः10 पर विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें