उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपनी ‘किसान यात्रा’ का पहला चरण पूरा कर लिया।

6 सितम्बर से शुरू होकर 11 सितम्बर को खत्म हुई यात्रा:

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की किसान यात्रा पहला चरण पूरा हो चुका है।
  • यह यात्रा 6 सितम्बर को देवरिया से शुरू हुई थी और 11 सितम्बर को गाजीपुर में समाप्त हुई।
  • इस दौरान राहुल गाँधी ने करीब 2500 किमी का सफ़र तय किया।

6 सितम्बर- देवरिया (रुद्रपुर):

  • राहुल गाँधी की किसान यात्रा 6 सितम्बर को देवरिया के रुद्रपुर तहसील से शुरू हुई।
  • यहाँ खाट सभा का भी आयोजन किया गया था, जिसके चलते 2 हजार खाट दिल्ली से मंगवाई गयी थी।
  • यात्रा के दौरान राहुल गाँधी ने पचलड़ी गांव में किसानों से बात कर उनसे मांग पत्र हासिल किये थे।
  • देवरिया की खाट सभा में राहुल गाँधी ने संबोधन भी किया था।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का 10 हजार बिजली का बिल बकाया माफ़ होगा।

‘खाट सभा’ में लूट बनी चर्चा का विषय:

  • राहुल गाँधी की खाट सभा में सबसे बड़ा चर्चा का विषय खाट सभा की लूट का रहा।
  • जिसमें दिल्ली से 2000 खाटों की व्यवस्था की गयी थी।
  • खाट सभा के बाद सभा में आये लोगों ने खाट ही लूट लिए।

7 सितम्बर- गोरखपुर:

  • किसान यात्रा दूसरे दिन गोरखपुर पहुंची।
  • जहाँ उन्होंने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जाकर मरीजों से मुलाकात की।
  • इसके बाद राहुल गाँधी ने करीब 6 किमी लम्बा रोड शो किया।
  • गोरखपुर में उन्होंने फिर से किसानों और बिजली बिल का मुद्दा उठाया।

8 सितम्बर- गोंडा (बस्ती):

  • राहुल गाँधी किसान यात्रा तीसरे दिन यूपी के गोंडा (बस्ती) पहुंची।
  • जहाँ उन्होंने रोड शो और किसानों से मुलाकात की।
  • बस्ती में अपने संबोधन में राहुल गाँधी ने पीएम और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
  • राहुल गाँधी ने पीएम पर कालाधन न वापस ला पाने का आरोप लगाया।
  • उन्होंने आगे कहा था कि, पीएम ने हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये देने की बात कही थी, जो झूठ साबित हुई।
  • साथ ही उन्होंने पीएम पर किसानों के कर्ज की जगह पूंजीपतियों के कर्ज माफ़ करने की बात भी कही थी।

9 सितम्बर- अयोध्या:

  • राहुल गाँधी ने 9 सितम्बर को अयोध्या में हनुमान गढ़ी के दर्शन किये।
  • दर्शन के बाद महंत ज्ञान दास से भी मुलाकात की।
  • गौरतलब है कि, राहुल गाँधी विवादित मंदिर के ढाँचे से दूर रहे।
  • राहुल गाँधी करीब 24 सालों बाद गाँधी परिवार का प्रतिनिधित्व करते हुए अयोध्या पहुंचे थे।
  • आखिरी बार राजीव गाँधी साल 1990 में यहाँ आये थे।

10 सितम्बर- जौनपुर:

  • राहुल गाँधी की किसान यात्रा 10 सितम्बर को जौनपुर पहुंची थी।
  • जहाँ राहुल गाँधी ने किसानों का कर्ज माफ़, बिजली बिल और समर्थन मूल्य जैसे मुद्दे उठाये।
  • यात्रा में राहुल गाँधी ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा था।
  • साथ ही यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों के कर्ज माफ़ की बात भी कही थी।
  • इसके अलावा राहुल ने यहाँ पीएम को किसान विरोधी भी बताया था।

11 सितम्बर- आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर:

  • राहुल गाँधी की किसान यात्रा अंतिम दिन आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर पहुंची।
  • जहाँ उन्होंने पीएम मोदी के सूट पर हमला बोला।
  • उन्होंने कहा था कि, मोदी किसानों के साथ सेल्फी नहीं खिंचवाते हैं, क्योंकि उनका 15 लाख का सूट ख़राब हो जायेगा।
  • कार्यक्रम में राहुल गाँधी ने सपा-बसपा पर भी हमला बोला था।
  • उन्होंने कहा कि, हाथी सारा पैसा खा गया और आपने हाथी को मारकर भगा दिया है।
  • इसके बाद राहुल ने सपा को पंचर साइकिल बताया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें