राहुल गाँधी की किसान यात्रा और खाट पंचायत यूपी में चर्चा का विषय है।  आज मिर्जापुर में खाट पंचायत के बाद वही देखने को मिला जो देवरिया में हुआ था. खाट पंचायत के बाद खाट उठाकर लोग अपने सिर पर उठाकर लेते गए।

खाट पंचायत ख़त्म होने के बाद वहां भगदड़ की स्थिति हो गई। लोग खाट लेकर भागने के लिए धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे थे।

बिहासरा में खाट सभा को किया संबोधित:

  • यूपी चुनाव के मद्देनजर राहुल गाँधी की किसान यात्रा मिर्जापुर पहुँच चुकी है।
  • इस दौरान राहुल गाँधी ने बिहासरा में खाट सभा को संबोधित किया।
  • खाट सभा में देर से आने पर राहुल गाँधी ने सभा में मौजूद किसानों से माफ़ी मांगी।
  • इसके बाद राहुल गाँधी ने सभा को संबोधित किया।
  • अपने संबोधन में उन्होंने अपनी इस किसान यात्रा का उद्देश्य बताया।
  • उन्होंने कहा कि, इस यात्रा का उद्देश्य किसानों की कर्ज माफ़ी है।
  • राहुल गाँधी ने कहा कि, यात्रा के जरिये पीएम मोदी पर दबाव बनाना है।
  • उन्होंने इसी विषय पर आगे कहा कि, पीएम मोदी को बताना है कि, आपके पास पैसा है कर्ज माफ़ करिए।
  • उन्होंने यूपीए की सरकार में हुई कर्ज माफ़ी की याद दिलाया।
  • राहुल ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा में पूछा था कि, कर्जमाफी का पैसा कहाँ से आएगा?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें