फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनावों में समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। इन उपचुनावों में सपा को बसपा समेत कई अन्य दलों का समर्थन मिला था। सपा और बसपा के एकजुट होने से सत्ताधारी दल भाजपा की दिक्कतें बढ़ गयीं हैं जिसके कारण अब भाजपा के दिगज नेताओं ने सपा और बसपा को गेस्टहाउस काण्ड की याद दिलाना शुरू कर दिया है। अब समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू ने भाजपा नेताओं को जवाब देते हुए गेस्टहाउस काण्ड पर बड़ा बयान दे दिया है।

अपर्णा यादव ने दिया बयान :

एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सपा नेत्री अपर्णा यादव ने गेस्टहाउस काण्ड पर बात करते हुए कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने उस दिन मायावती पर हमला किया था, उस पर अभी भी संशय बना है कि वे लोग किस पार्टी के सदस्य थे। उन्होंने कहा कि बहनजी को अच्छे से पता है कि ये कौन लोग थे जिन्होंने उनके साथ ऐसा किया था। अपर्णा यादव ने कहा कि मैं किसी भी तरह से इस घटना का समर्थन नहीं करती हूँ। मायावती के साथ उस दौरान जो हुआ, उसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है। अपर्णा ने कहा कि इस काण्ड में सपा के लोग शामिल नहीं थे। इस कांड के बाद से यूपी की राजनीति कई बड़े बदलाव आ गये हैं।

 

ये भी पढ़ें: विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए विदेशों से भी आते हैं भक्त

1995 में हुआ था गेस्ट हाउस कांड :

साल 1993 में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने पहली बार गठबंधन कर सरकार बनाई थी जिसमें मुलायम सिंह यादव यूपी के सीएम बने थे। मगर ये जोड़ी ज्यादा समय तक साथ नहीं रह सकी और 1995 में बसपा ने सपा से समर्थन वापस ले लिया। समर्थन वापस लेते ही मुलायम सिंह यादव की सरकार गिर गयी। बताया जाता है कि इसके बाद सपा के सांसदों और विधायकों ने समर्थकों संग लखनऊ स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में मायवती और बसपाइयों पर हमला कर दिया था। उस दौरान मायावती ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान एक कमरे में छिप कर बचाई थी। तभी से ये घटना उत्तर प्रदेश के इतिहास में गेस्ट हाउस काण्ड के नाम से जानी जाती है।

 

ये भी पढ़ें: राज्य परिवहन मंत्री के पीए ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें