उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन से पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की बात कही थी। उनके सीएम बनने के एक-दो महीने तक प्रदेश में पुलिस काफी चौकन्नी भी नजर आई थी। लेकिन विरोधी अक्सर कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरते दिखते हैं। आम जनों में भी पुलिस के प्रति विश्वास की घोर कमी दिखाई देती है।

क्या है पूरा घटनाक्रम?

जानकारी के मुुताबिक, अमेठी का कथित तौर पर एक ड्राइवर को पीटने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अढनपुर बाजार का है। जहाँ एक लोडर चालक ने महिला सब इंस्पेक्टर को लिफ्ट नहीं दी तो वो भड़क गई और लोडर चालक को बीच सड़क झाड़ू से पीटा। यही नहीं सब इंस्पेक्टर ने लोगों की मौजूदगी में चालक को खूब गाली-गलौच किया। इसके बाद महिला सब इंस्सपेक्टर ड्राइवर को गाड़ी सहित कोतवाली ले गई। बताया जा रहा कि ये महिला सब इंस्पेक्टर का नाम अनुराधा साहू है और ये मुसाफिरखाना कोतवाली में तैनात है।

पुलिस की छवि पर उठता सवाल

मामला चाहे जो भी लेकिन अमेठी में सब इंस्पेक्टर का गाड़ी चालक को पीटने का मामला पुलिस की छवि पर सवाल उठाता दिख रहा है।

ये भी पढ़ें- चार महीने का प्यार: पत्नी की हत्या कर भागे पति ने खुद को गोली से उड़ाया

ये भी पढ़ें- MBBS की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को बदलवाने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- विभूतिखंड में व्यापारी को सिर मारी गई गोली, आरोपी गिरफ्तार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें