उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी में युवा ब्रिगेड पर हुई कार्रवाई के बाद से इस्तीफों के दौर के साथ-साथ हाई वोल्टेज ड्रामा भी शुरू हो गया है।

टावर पर चढ़े युवा सपा नेता:

  • सपा की यूथ विंग पर सपा प्रमुख के खिलाफ प्रदर्शन करने के चलते सोमवार को कार्रवाई की गयी।
  • जिसके बाद पार्टी में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है।
  • पहले पार्टी के करीब एक दर्जन से ज्यादा युवा नेताओं ने इस्तीफा दे दिया।
  • उसके बाद दो युवा सपा नेता कार्रवाई के विरोध प्रदर्शन के लिए टावर पर चढ़ गए।
  • टावर पर चढ़ विरोध जताने वाले नेताओं में रीतेंद्र सिंह और मोनू दूबे शमिल हैं।

सीएम बोले, नेताजी के फैसले का सभी कार्यकर्ता करें सम्मान:

  • यूथ ब्रिगेड पर कार्रवाई के विरोध में सपा के भीतर हाई वोल्टेज ड्रामा उस वक़्त शुरू हो गया।
  • जब दो युवा सपा नेता कार्रवाई के विरोध में टावर पर चढ़ गए।
  • जिसके बाद सीएम अखिलेश ने स्थिति को सँभालते हुए कार्यकर्ताओं के नाम सन्देश दिया।
  • उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि, सभी कार्यकर्ता नेताजी के फैसले का सम्मान करें।
  • सीएम ने आगे कहा कि, नेताजी का हर फैसला सभी को मान्य है।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि, कोई कार्यकर्ता, पदाधिकारी इस्तीफा न दे।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी से धैर्य की अपील भी की।

युवकों को उतारा गया:

  • सीएम ऑफिस से बात हो जाने के बाद दोनों युवकों को टावर से उतार लिया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें