कैराना से पलायन के मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट आते ही भाजपा नेताओं के हाथ एक बड़ा मौका लग गया है। अब पलायन के मामले पर आयोग की रिपोर्ट सामने आने पर भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रमक रूख अपना लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने तो अब इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

  • केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस रिपोर्ट से साफ है हमारी बात सही साबित हुई।
  • उन्होंने कहा कि कैराना पलायन प्रकरण में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट अखिलेश सरकार को आईना दिखा रही है।
  • किस तरह अपराधियों के डर से लोग पलायन करने के लिए मजूबर हुए हैं।
  • मौर्य ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है और प्रदेश सरकार उनपर अंकुश लगाने में नाकाम है।
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मामने में सीबीआई जांच को ही एकमात्र विकल्प बताया।
  • उन्होंने कहा कि कैराना सहित सभी स्थानों पर हुए पलायन की सीबीआई जांच करानी चाहिए।

‘जो बोये बीज बबूल के, वह आम कहां से खाये।’- केशव मौर्य

सही निकलें भाजपा के आरोपः

  • केशव ने कहा कि 15 जून 2016 को नेता विधानमण्डल दल सुरेश खन्ना के नेतृत्व में जांच दल कैराना गया था।
  • दल के सदस्यों ने अपनी जांच में कैराना के पलायन का मामला सही पाया था।
  • पार्टी ने 17 जून राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर सरकार के संरक्षण में अपराधियों की दहशत से पलायन का मामला उठाया था।
  • पार्टी ने पलायन कर रहे परिवारों की सुरक्षा, पुर्नवास,मुआवजा देने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
  • मौर्य ने पलायन के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कानूनी करने की मांग की।
  • इसके साथ ही उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को विशेष मुआवजा देने की मांग भी की।

केशव मौर्या का बयान, ”खटिया का लालच देकर राहुल ने इकट्ठी की भीड़”!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें