बीते दिन से केरल के कोझिकोड में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गयी है। आज इसके दूसरे दिन पीएम नरेन्द्र मोदी इस बैठक का हिस्सा होंगे और साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

उरी हमले पर देंगे जवाब :

  • सभी लोग चाहेंगे कि पीएम मोदी उरी में आतंकी हमले के बाद से सरकार का इस मामले पर कदम बताये।
  • पीएम के भाषण में गरीब कल्याण,राष्ट्रीय सुरक्षा और संघ के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला का मुद्दा प्रमुख होगा।
  • साथ ही तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन पदाधिकारियों की बैठक और स्टेट रिपोर्टिग होगी।
  • इस बैठक में उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड ,पंजाब ,गोवा जैसे चुनावी राज्य प्रमुख मुद्दे होंगे।

यह भी पढ़े : पत्रकार हत्याकांड:SC ने शहाबुद्दीन,तेजप्रताप यादव को जारी किया नोटिस !

  • प्रधानमंत्री मोदी बैठक के आखिरी दिन राष्ट्रीय परिषद को संबोधित भी करेंगे।
  • इसमें केंद्रीय मंत्री, सांसद, पार्टी के राष्ट्रीय नेता और पार्टी की विभिन्न इकाइयों के शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं।
  • बैठक के दौरान बीजेपी के बड़े नेता गरीबी उन्मूलन के तहत दलितों तक पहुंच बनाने के लिए अपने ‘गरीब कल्याण’ एजेंडे को आगे बढाने पर चर्चा करेंगे।
  • तीन दिवसीय इस बैठक में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व सहित 1700 से ज्यादा नेता शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़े : भारत ने शुरू की पाकिस्तान को झटका देने की तैयारी !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें