उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में एक होटल पर सिटी मजिस्ट्रेट ने अचानक छापेमारी की तो होटल में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भारी मात्रा में सामान बरामद किया है, जिसे देख पुलिस की भी आंखे फटी रह गईं। होटल में छापेमारी से मौके पर भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि होटल में ये छापेमारी सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर की गई, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। होटल से पुलिस ने दो युवतियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस होटल संचालक से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि होटल में काफी लम्बे वक्त से अनैतिक कार्य हो रहा था।

जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने पूजा होटल पर छापा मारा। पुलिस पहुंचने की सूचना मिलते ही होटल में भगदड़ मच गई। पुलिस टीम जैसे हो होटलों में दाखिल हुई तो दो युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिली, युवक मौके से भागने में सफल रहे। इनमें से कुछ ने तो कपड़े पहन लिए कुछ ऐसे ही होटल से भाग गए। पुलिस को होटल के कमरों से भारी मात्रा में अपत्तिजनक सामग्री, साहित्य और कंडोम के पैकेट भी बरामद हुए हैं। हालांकि अधिकारियों ने कई ब्रांड की पानी की बोतलें व् अन्य सामान बरामद होना बताया है।

पुलिस ने होटल से कई लोगों को हिरासत में लिया और थाने लेकर गई। इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने होटल में बरामद सामग्री को सीज कर दिया है। खबरों के मुताबिक, शहर कोतवाली इलाके के बीच शहर के अंदर पूजा होटल में सिटी मजिस्ट्रेट वंदिता श्रीवास्तव ने भारी पुलिस के साथ छापामारी की। छापेमारी के दौरान दो युवतियां संदिग्ध परिस्थियों में मिलीं जिन्हें शहर कोतवाली भेज दिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी लेकिन इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ें- पंकज सिंह को गोरखपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया

ये भी पढ़ें- 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2018: सीट बेल्ट-हेलमेट दिवस पर नियमों का पाठ

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक का पति एसपी से बोला- पीएम मोदी से कहकर बर्खास्त करवा दूंगा

ये भी पढ़ें- बीकेटी तहसील में दबंग लेखपाल ने लहूलुहान करने के बाद युवक का तोड़ा हाथ

ये भी पढ़ें- महिला पुलिस इंस्पेक्टर के पीछे पड़ा युवक, रात में करता है परेशान

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 दिनों में 34 रैलियों को करेंगे संबोधित

ये भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह: हर 28 मिनट में एक व्यक्ति की हो रही मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें