सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को वाराणसी में एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने यादव और राजपूतों पर बयान देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा शराबी यादव अौर राजपूत होते हैं। इससे आक्रोशित यादव और राजपूत समाज के लोगों (समाजवादी छात्र सभा और युवजन सभा) ने शनिवार को उनके गौतमपल्ली स्थित सरकारी आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

नेम प्लेट तोड़ घर में फेंके टमाटर और अंडे

आक्रोशित यादव और राजपूत के समाज के लोगों ने राजभर के आवास में अंडे और टमाटर फेंके। इस समाज के लोगों का कहना था कि राजभर के बयान से हम सभी को आघात पहुंचा है। प्रदर्शनकारियों ने कैबिनेट मंत्री के आवास के बाहर लगी नेम प्लेट भी तोड़ डाली। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाबुझाकर मामला शांत करवाया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद प्रदर्शनकारी वापस चले गए।

राजभर ने दिया था ये विवादित बयान

शराब बंदी पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सबसे ज्यादा शराबी यादव अौर राजपूत होते हैं। इनका तो पुस्तैनी कारोबार ही शराब पीने का होता है। राजभर ने कहा कि इस समय सबसे ज्यादा आरोप राजभर के ऊपर हैं। लेकिन सबसे ज्यादा दारू यादव पीता है। राजपूत पीता है क्योंकि उसका पुस्तैनी कारोबार यही है। गौरतलब है कि राजभर के बयान का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी वह अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं।

शराब बंदी पर आगामी 20 मई को महिला महारैली

सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविन्द राजभर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 मई 2018 को पार्टी की शराब बंदी को लेकर एक महारैली है। उन्होंने बताया कि ये विशाल महिला महारैली बलिया के टीडी कॉलेज के मैदान पर होगी। इस महारैली में बतौर मुख्यातिथि ओपी राजभर होंगे। रैली में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे होंगे।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: खड़े ट्रक में टकराई ओवरलोड टाटा मैजिक, 12 की मौत

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में होम्योपैथिक डॉक्टर ने करवा दिया प्रसव, जच्चा-बच्चा की मौत

ये भी पढ़ें- मेरठ में नई नवेली दुल्हन की गोली मारकर हत्या, कार-जेवरात लूटकर बदमाश फरार

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में शराब के ठेके का विरोध कर रही महिला को बीच सड़क पर किया निर्वस्त्र

ये भी पढ़ें- लखनऊ में फर्जी आईजी गिरफ्तार, पुलिस अधिकारियों से करता था वसूली

ये भी पढ़ें- कुशीनगर हादसे में 13 लोगों की मौत, ये है मृतकों के नामों की सूची

ये भी पढ़ें- लखनऊ: डाकू मलखान सिंह का पोता लूट के आरोप में गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- महिला पुलिस इंस्पेक्टर के पीछे पड़ा युवक, रात में करता है परेशान

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 दिनों में 34 रैलियों को करेंगे संबोधित

ये भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह: हर 28 मिनट में एक व्यक्ति की हो रही मौत

ये भी पढ़ें- विधायकों के काम कराने का ठेका लेने वाले बीएसए अमेठी का ऑडियो वायरल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें