समाज में लंबी दाढ़ी, बड़े-बड़े बाल, पीले वस्त्र, गले में कई माला और दिखावे में भगवान का जाप, तप और पाखण्ड करने वाले कुछ कथित बाबाओं की काली करतूतों ने पूरे समाज को गंदा कर दिया है। धर्म का पालन करने वाले लोगों का कहना है कुछ गंदे बाबाओं की करतूत की वजह से अच्छे ने योगियों के पास भी लोग जाने से डरने लगे हैं। पिछले कई मामलों में यह योगी भक्ति में मन कम बल्कि महिलाओं के साथ संबंध बनाने की योग साधना अधिक करते पाए गए हैं। यह संत योगी कम और महिलाओं के भोगी ज्यादा निकले।

इन्हीं बाबाओं में पिछले दिनों राजधानी से सटे बाराबंकी जिले के हर्रई धाम के बाबा परमानंद का महिलाओं के साथ गलत काम करने का कथित वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे जेल भेजा गया। यह बाबा भगवा चोला पहन कर महिलाओं को संतान सुख देने का दावा करके उनकी इज्जत से खिलवाड़ करता था। यह बाबा महिलाओं का अश्लील वीडियो भी बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था।

इस कलयुगी बाबा की अब और मुश्किलें बढ़ गईं हैं। जिलाधिकारी बाराबंकी उदयभानु त्रिपाठी ने इस पाखंडी बाबा की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए हैं। डीएम उदयभानु त्रिपाठी द्वारा आदेश जारी में कहा गया है कि बाबा परमानंद द्वारा आपराधिक कृत्यों से अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की गई है। इसके तहत बाबा की जो संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया गया है उसमें सात लाख कीमत का आयशर कंपनी का एक जनरेटर, एसी, दो लाख कीमत का एक अन्य जनरेटर, आठ सीलिंग फैन समेत लाखों रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क करने का आदेश है।

एसपी वीपी श्रीवास्तव का कहना है कि डीएम के आदेश के बाद देवा पुलिस द्वारा बाबा की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस के मुताबिक, रामशंकर तिवारी उर्फ बाबा परमानंद उर्फ हर्रई बाबा, निवासी ग्राम हर्रई कोतवाली देवा को पुलिस ने मई 2016 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाबा के खिलाफ संतान पैदा करने का लालच देकर महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है। बाबा का महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी। बाबा के पास करोड़ों की संपत्ति होने का भी खुलासा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने अब बाबा की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की है।

ये भी पढ़ें- यूपी में 36 IPS अफसरों के तबादले: मंजिल की छुट्टी राजेश बने मेरठ एसएसपी

ये भी पढ़ें- कन्नौज: इमरजेंसी से 3 दिन में 14 मरीज गायब, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- परमानंद बाबा की बढ़ी मुश्किलें: डीएम ने संपत्ति कुर्क करने के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- रायबरेली में 81 हजार 883 परीक्षार्थियों के भविष्य का फैसला

ये भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर के आवास पर आक्रोशित लोगों ने मारे अंडे और टमाटर

ये भी पढ़ें- देवरिया: सरयू नदी में नाव पलटने से कई लापता, राहत बचाव कार्य जारी

ये भी पढ़ें- लखनऊ: डाकू मलखान सिंह का पोता लूट के आरोप में गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- महिला पुलिस इंस्पेक्टर के पीछे पड़ा युवक, रात में करता है परेशान

ये भी पढ़ें- DGP ने यूपी ATS में ‘साइबर मंथन Cyber training facility’ का किया लोकार्पण

ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय: 66 आईपीएस अफसरों के खिलाफ मुकदमे लंबित

ये भी पढ़ें- विधायकों के काम कराने का ठेका लेने वाले बीएसए अमेठी का ऑडियो वायरल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें