महाराष्ट्र राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘महाराष्ट्र दिवस’ का आयोजन 1 व 2 मई, 2018 को राजभवन में किया जा रहा है। इस वर्ष यह समारोह उत्तर प्रदेश शासन, महाराष्ट्र शासन, महाराष्ट्र समाज लखनऊ, मराठी समाज लखनऊ एवं भातखण्डे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

महाराष्ट्र के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे

1 मई को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल द्वारा की जायेगी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीबी भोसले, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा तथा महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में महाराष्ट्र से आये सांस्कृतिक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

लखनऊ के लिये 51 स्ट्रेचर्स की भेंट

2 मई, 2018 के समापन कार्यक्रम में राज्यपाल मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दुग्ध विकास, धर्मार्थ कार्य, संस्कृति एवं अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, पर्यटन, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर मराठा समाज किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के लिये 51 स्ट्रेचर्स की भेंट चिकित्सा शिक्षा मंत्री को देगा।

Maharashtra Diwas organized

ये भी पढ़ें- यूपी में 36 IPS अफसरों के तबादले: मंजिल की छुट्टी राजेश बने मेरठ एसएसपी

ये भी पढ़ें- कन्नौज: इमरजेंसी से 3 दिन में 14 मरीज गायब, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- परमानंद बाबा की बढ़ी मुश्किलें: डीएम ने संपत्ति कुर्क करने के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- मनकामेश्वर मठ-मंदिर ने धूम धाम से मनाई बुद्ध पूर्णिमा

ये भी पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा 2018: संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ये भी पढ़ें- नगर निगम का भ्रष्टाचार: फॉगिंग मशीन से छह करोड़ रुपये का उड़ा दिया धुआं

ये भी पढ़ें- नगर निगम ने भैंसे पकड़ी: पंचम तल से जुगाड़ लगा रहे डेयरी संचालक

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने संभल एसपी पर लगाया थाना बेचने का आरोप

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में मानवता शर्मसार: ‘पीएम’ हॉउस में शव को नोच रहे थे कुत्ते

ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय: 66 आईपीएस अफसरों के खिलाफ मुकदमे लंबित

ये भी पढ़ें- विधायकों के काम कराने का ठेका लेने वाले बीएसए अमेठी का ऑडियो वायरल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें