राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ की समस्याएँ ख़त्म होने क नाम नही ले रही हैं । गौरतलब है की नीट की परीक्षा इस वर्ष दो बार कराइ गई थी । परीक्षा के बाद नीट की काउंसलिंग कराइ गई लेकिन  नीट की फीस में हुए परिवर्तन के चलते पहली काउंसलिंग रद्द कर दी गई थी । ये काउंसलिंग अब दोबारा कराई जा रही है| नीट परीक्षा से ले कर काउंसलिंग तक इतने परिवर्तन होने कारण सभी छात्रों और अभिभावकों को बहुत समस्याओं का सामना ही करना पड़ा है । ऐसे में रविवार को काउंसलिंग  के लिए 18 हज़ार छात्रों को बुलाकर कर जब सिर्फ 15 हज़ार छात्रों की काउंसलिंग कराइ गई तो छात्रों  के अन्दर का  गुस्सा फूट पड़ा । भड़के अभिभावकों और छात्रों ने काउंसलिंग में जम कर हंगामा किया ।

किस बात पर भड़के छात्र

  • छात्रों का आरोप है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग के लिए 18 हज़ार छात्रों को बुलाया गया था ।
  • जब कि रात करीब 8 बजे 15 हज़ार छात्रों की काउंसलिंग कि ही बात करी गई।
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ. वि. एन. त्रिपाठी ने कहा
  • काउंसलिंग रात 12 बजे तक ही कि जा सकती है ।
  • बाकि छात्रों कि काउंसलिंग अगले चरण में कि जायेगी ।
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग के इस एलान के बाद  छात्रों ने काउंसलिंग में जम कर हंगामा किया ।
  • कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बिना सरकारी मेडिकल कॉलेजों कि सीट भरे ही प्राइवेट कॉलेजों की काउंसलिंग करा दी गई है ।
  • इससे वो छात्र जो बहुत ही कम अंतर से सरकारी कॉलेजों में प्रवेश पाने से रुके हुए हैं उनके साथ धोका हो रहा है ।
  • आज सोमवार को  दूसरे चरण की  काउंसलिंग शुरू की जायेगी ।

अन्य ख़बरें

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें