उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के तहत मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी अपने 4 दिवसीय दौरे के तहत राजधानी लखनऊ में हैं।

चुनाव की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा:

  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी राजधानी लखनऊ के दौरे पर हैं।
  • उनका यह दौरा 4 दिवसीय है।
  • इस दौरान वो प्रदेश के आगामी चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

 सपा छोड़ किसी को यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं:

  • उत्तर प्रदेश के चुनाव के तहत मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी लखनऊ में हैं।
  • रविवार को लखनऊ पहुंचे नसीम जैदी ने सभी दलों के नेताओं से मुलाकात की।
  • जिसके तहत सभी राजनीतिक दलों ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से केंद्रीय पुलिस बल की निगरानी में चुनाव की बात कही है।
  • सपा को छोड़कर सभी दलों ने इस मांग का समर्थन किया है।
  • वहीँ बसपा नेता रामअचल राजभर ने वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों की तरफ निर्वाचन आयुक्त का ध्यान खींचा।
  • बसपा के साथ ही कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को उठाया।
  • कांग्रेस नेता राकेश मिश्रा ने कहा कि, निजी भवनों को बूथ न बनाया जाये, इससे चुनाव प्रभावित हो सकते हैं।

भाजपा ने उठाया कैराना का मुद्दा:

  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात के दौरान भाजपा ने एक बार फिर से कैराना और एनएचआरसी की रिपोर्ट का हवाला दिया।
  • भाजपा के सतीश महाना ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से निष्पक्ष चुनाव की बात कही।
  • आरएलडी के अनिल दुबे ने निर्वाचन आयुक्त से दो साल से एक ही जगह जमे अफसरों की हटाने की बात कही।
  • साथ ही उन्होंने 2 साल पहले से घोषित उम्मीदवारों के खर्च को जोड़ने की भी अपील की।
  • सपा के अंबिका चौधरी ने कहा कि, आयोग के निर्देशों का पालन किया जायेगा।
  • उन्होंने आगे कहा कि, पंचायत चुनाव में देखा गया है कि, यूपी पुलिस निष्पक्ष चुनाव कराने में सक्षम है।

डीजीपी ने माँगा केंद्रीय पुलिस बल:

  • वहीँ निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात के दौरान डीजीपी ने चुनाव के दौरान केंद्रीय पुलिस बल की मांग की है।
  • चुनाव आयोग के सामने दलजीत सिंह चौधरी ने यह मांग रखी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें