देवरिया से दिल्‍ली तक की किसान यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी बुधवार को बरेली पहुंचे। यहां राहुल के रोड शो के दौरान उनकी सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडोज और स्थानीय नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। यात्रा के 19वें दिन वे आज सुबह दस बजे बरेली के रोहिलखंड यूनिवर्सिटी गेट पर बैठक की। इसके बाद उन्होंने धोपेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद शुरू हुआ राहुल का रोड शो।

  • रोड शो के दौरान राहुल की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडोज और नेताओं के बीच मारपीट हो गयी।
  • बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान कांग्रेस नेता अमजद सलीम और एसपीजी में मारपीट हुई है।
  • जिसके बाद बरेली में राहुल के रोड शो में हंगामा हो गया।
  • दरअसल जब राहुल का रोड शो बारा बाजार पहुंचा तो स्थानीय कांग्रेस नेता अमजद सलीम उन्हें माला पहनाने के लिए गाड़ी की तरफ बढ़े।
  • बताया जा रहा है कि एसपीजी के जवानों ने उन्हें बीच में ही रोक दिया।
  • इस पर सलीम और उनके समर्थकों की एसपीजी जवानों के बीच गाली-गलौज हो गई।
  • थोड़ी ही देर में देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
  • यह सब राहुल गांधी के आंखों के सामने होता रहा।
  • मामला इतना बढ़ गया कि खुद राहुल को बीच-बचाव के लिए सामने आना पड़ा।

बरेलीः सर्वधाम संभाव का संदेश देती राहुल की किसान यात्रा!

कड़ी सुरक्षा के बीच राहुलः

  • इसके बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
  • गनीमत रहीं कि राहुल ने आगे बढ़कर मामला शांत कराया।
  • मामला शांत होने के बाद ही राहुल को रोड शो आगे की तरफ बढ़ सका।
  • इससे पहले सीतापुर में रोड शो के दौरान एक युवक ने राहुल की तरफ जूता फेंक दिया था।
  • इस घटना के बाद से राहुल गांधी की सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

बदले-बदले से नजर आने लगें हैं कांग्रेस युवराज, राहुल गांधी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें