उत्तर प्रदेश के झांसी जिला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह का इस समय तानाशाही भरा रवैया देखने को मिल रहा है। एसएसपी की तानाशाही के कारण जिले के पुलिस अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी मानसिक प्रताड़ना का दंश झेल रहे हैं। नाम ना छापने की शर्त पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि कभी एसएसपी उन्हें सबके सामने फटकार लगाकर बेइज्जत कर देते हैं तो कभी अकेले में बुलाकर गलियां तक देते हैं। लेकिन कार्रवाई के डर से पीड़ित पुलिसकर्मी खामोश रहते हैं।

एसएसपी की तानाशाही की हद उस वक्त पार हो गई जब उन्होंने सिपाहियों को मजदूर बना दिया। दरअसल पुलिस लाइन में एसएसपी कार्यालय के सामने बन रही बाउंड्रीवॉल को बनाने में ईटा और सीमेंट ढोने के काम पर पुलिसकर्मियों को लगा दिया गया। सिपाही कप्तान का आदेश मानकर ईंट और सीमेंट अपनी पीठ पर ढोते दिख रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दौरान कार्यालय में काफी फरियादियों की संख्या रहती है उसी दौरान मजदूरी का काम कर रहे पुलिसकर्मी काफी बेइज्जती महसूस कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद पुलिसकर्मियों को मजदूरी के काम से हटा दिया गया है।

 

 

हालांकि इस मामले पर जब एसएसपी की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मसले वह सफाई देते नजर आये। एसएसपी विनोद कुमार सिंह अपना हाथ दिखा कर कहने लगे की यह देख रहे हो मैं भी ईंटा ढोकर आया हूँ। मेरे हाथ में भी छाला पड़ गया है। वही दूसरी ओर पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन के आरआई होरी लाल पुलिसकर्मियों को डाटते नजर आ रहे है। जब आरआई होरी लाल से पूंछा गया तो उन्होंने मजदूरी को श्रमदान में बदल दिया। लेकिन इस मजदूरी से पुलिसकर्मियों में नाराजगी दिखाई दे रही थी। एसएसपी के डर से मजदूरी करने वाले पुलिसकर्मी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे।

ये भी पढ़ें- लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी से मरीज को लगा कार्डियक मॉनीटर चोरी

ये भी पढ़ें- न्यू हैदराबाद डाकघर में भाजपा पार्षद पर जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी को ओमप्रकाश राजभर ने बताया ड्रामा

ये भी पढ़ें- कुलदीप सिंह सेंगर 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर, पुलिसकर्मियों से होगा सामना

ये भी पढ़ें- झांसी: एसएसपी करवा रहे पुलिसकर्मियों से मजदूरी, सिपाही मानसिक रूप से परेशान

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक रजनीकांत मणि ने हजरतगंज में दी एफआईआर के लिए तहरीर

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सुबेहा पुलिस की हिरासत में चार दिनों से दो बुजुर्गों

ये भी पढ़ें- डूडा का सहायक परियोजना अधिकारी बोला 85 हजार लाओ और बिल पास कराओ

ये भी पढ़ें- संकल्‍प सेवा समिति ने ब्लड कैंसर पीड़ितों की मदद कर पेश की मानवता की मिसाल

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के कार्यक्रम में लाठीचार्ज, कई के सिर फटे लेकिन पुलिस लेती रही सेल्फी

ये भी पढ़ें- पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

ये भी पढ़ें- प्यासी बुजुर्ग माँ को अपने हाथ से पानी पिलाकर क्षेत्राधिकारी ने सुनी फरियाद

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की जनसभा व घोषणाओं पर तत्काल लगाई जाए रोक- अनिल दुबे

ये भी पढ़ें- अब यूपी पुलिस के डिजिटल मित्र होंगे एनआरआई, डीजीपी ने लांच किया NRI हैंडल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें