उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को लगातार जान से मारने कि धमकियाँ मिल रही हैं। ये धमकियाँ इन्टरनेट काल के जरिये दी जा रही हैं। जहाँ एक दिन पहले तक यूपी के 13 विधायकों को ये धमकियां मिल चुकी थी वहीँ अब इनकी संख्या बढती जा रही है. भाजपा के 21 विधायकों सहित अब तक 25 को धमकी मिल चुकी है.

21 भाजपा विधायकों से 10-10 लाख रंगदारी की मांग:

विधायकों ने इसके खिलाफ शिकायत भी की लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी, बल्कि मामले में और विधायकों से रंगदारी की मांग की गयी.
25 state-mla-include 21 bjp mla threaten-whatsapp-ransom
गौरतलब है कि भाजपा विधायकों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर 10-10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। सभी संदेशों की भाषा एक जैसी है। कई विधायकों ने एफआईआर भी दर्ज करवा दी है।
उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिले के कुल 21 भाजपा विधायकों व पदाधिकारियों के पास रंगदारी के मैसेज आ चुके हैं. इनमें सीतापुर, बुलंदशहर, खीरी, शाहजहांपुर, गोंडा, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, हरदोई, बदायूं, एटा, जालौन शामिल हैं.
गौरतलब है कि इन 25 नेताओं में से 21 भाजपा विधायक हैं.
25 state-mla-include 21 bjp mla threaten-whatsapp-ransom

21 विधायको सहित 25 लोगों को मिली धमकी:

1.लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश श्रीवास्तव

2.शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा से वीर विक्रम सिंह

3.शाहजहांपुर ददरौल से मानवेंद्र सिंह को धमकी

4.गोंडा तरबगंज के प्रेम नारायण पाण्डेय को धमकी

5.मेहनौम के विनय कुमार द्विवेदी को धमकी

6.कानपुर देहात के भोगनीपुर के विनोद कटियार

7.सीतापुर महोली के शशांक त्रिवेदी को धमकी

8. बुलंदशहर डिबाई की अनीता राजपूत को धमकी

9.रायबरेली के सरैनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह

10.बांदा के तिंदवारी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति

11.जालौन के कालपी के विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन

12.कुशीनगर के रजनीकांत मणि त्रिपाठी को मिली

13. खीरी के मोहम्मदी विधायक लोकेन्द्र प्रताप

15.हरदोई गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश

16.हरदोई के रामपाल वर्मा को मिली

17. बाराबंकी के कुर्सी विधायक साकेंद्र वर्मा

18.लखनऊ उत्तरी के विधायक नीरज वोरा

19.गोरखपुर चिल्लूपार के पूर्व विधायक

20.चिल्लूपार के बीजेपी नेता राजेश त्रिपाठी

21.बरेली फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल

22.एटा के अलीगंज के सतपाल राठौर

23.बदायूं के आरके वर्मा को मिली

24.जालौन माधोगढ़ के मूलचंद निरंजन

25.सिद्धार्थनगर के इटवा सतीश द्विवेदी

भाजपा विधायक रजनीकांत मणि ने हजरतगंज में दी एफआईआर के लिए तहरीर

BJP विधायकों से रंगदारी मांगने वाला नहीं हो सकता दाउद का गुर्गा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें