उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला के गोपामऊ से भाजपा विधायक श्यामप्रकाश से रंगदारी और धमकी देने के मामले में उन्होंने हरदोई पुलिस पर करारा प्रहार किया है। विधायक ने एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कप्तान ने हमें और हमारे परिवार की सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई। उन्होंने कहा कि हमारे समर्थकों ने रंगदारी के लिए 10 लाख रूपये इकठ्ठा किये हैं। ये 10 लाख रुपये एसपी ले जाकर धमकी देने वालों को सौंप दें।

एसपी की चरण बंदना नहीं की तो नहीं दी सुरक्षा

भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्याम प्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी प्रदेश में देवी-देवताओं, महापुरुषों व हाथियों की मूर्तियों की सुरक्षा हो रही लेकिन विधायक और उसके परिवार का कोई महत्व नहीं है। विधायक आवास पर असलहधारी लोगों का गुरुवार को जमावड़ा लगा था। विधायक ने कहा एसपी संवेदनहीन हैं लेकिन साथी मेरे लिए खड़े हैं। उन्होंने कहा कि धमकी के बाद मैंने एसपी को फोन किया और मिश्रा जी कहकर पुकार दिया शायद यही बात उनको नागवार गुजारी। विधायक ने आरोप लगाया कि हमने एसपी साहब चरण स्पर्श नहीं कहा ये बात उनको बुरी लगी शायद इसीलिए सुरक्षा नहीं दी गई।

विधायक की तरह सीएम भी अधिकारियों से परेशान

विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे विधायक पीड़ित हैं वैसे ही मुख्यमंत्री भी पीड़ित है। अधिकारियो से 50 हजार से अधिक पत्र विधायकों के जिन पर अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे, इससे सीएम भी परेशान है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की तानाशाही के चलते नेता और विधायक आये दिन सीएम को चिट्ठी लिखकर अपना दर्द कहते हैं।

पैसे ना देने पर परिवार के सदस्यों की ह्त्या

ताजा मामला हरदोई जिला का है। यहाँ गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश को इंटरनेट कॉल जरिये धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। विधायक ने बताया है कि सोमवार को उनके व्हाट्सएप पर नंबर पर +19033294240 से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को अली बुदेश भाई बताते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी तीन दिन के भीतर देने को कहा। रुपये नहीं देने पर परिवार के सदस्यों की एक-एक करके हत्या करने की धमकी दी।

पैसे ना देने पर परिवार के एक सदस्य कि हत्या करने की बात कही है। विधायक को मिली धमकी के बाद परिवार दहशत में है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने विधायक के प्रधान पुत्र रवि प्रकाश की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर विधायक के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसपी हरदोई विपिन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मु.अ.सं.027/18 धारा 384, 386 आईपीसी और 66 (क) आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की तलाश सर्विलांस के जरिये की जा रही है।

विधायकों को आ रही एक जैसी कॉल

भाजपा विधायकों को आरोपी एक ही जैसी कॉल कर रहे हैं, क्योंकि इसी दिन बुलंदशहर के डिबाई से भारतीय जनता पार्टी की विधायक अनीता लोधी राजपूत से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। विधायक से व्हाट्सएप पर मैसेज कर 10 लाख मांगे गए और ना देने पर पूरे परिवार को मार देने की धमकी दी। विधायक ने बताया है कि सोमवार को उनके व्हाट्सएप पर मैसेज और एक वॉइस रिकॉर्डिंग आई। फिर उसके बाद एक धमकी भरा मैसेज आया।

मैसेज में कल तक 10 लाख रुपये की व्यवस्था करने की बात कही गई है। विधायक को मैसेज करने वाले ने खुद को अली बुदेश भाई बताते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी तीन दिन के भीतर देने को कहा। रुपये नहीं देने पर परिवार के सदस्यों की एक-एक करके हत्या करने की धमकी दी। इससे साफ जाहिर है कि आरोपी कॉल स्फूपिंग सोफ्टवेयर के जरिये ये धमकियाँ दे रहे हैं। वहीं अब तक करीब दो दर्जन विधायकों को धमकी दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी से मरीज को लगा कार्डियक मॉनीटर चोरी

ये भी पढ़ें- न्यू हैदराबाद डाकघर में भाजपा पार्षद पर जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी को ओमप्रकाश राजभर ने बताया ड्रामा

ये भी पढ़ें- कुलदीप सिंह सेंगर 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर, पुलिसकर्मियों से होगा सामना

ये भी पढ़ें- झांसी: एसएसपी करवा रहे पुलिसकर्मियों से मजदूरी, सिपाही मानसिक रूप से परेशान

ये भी पढ़ें- बिजनौर: किशोरी से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, पीड़िता ने खुद को जिंदा जलाया

ये भी पढ़ें- बलरामपुर: हेंगहा पहाड़ी नाले में घायल पड़ा मिला तेंदुआ

ये भी पढ़ें- देश के सबसे गंदे टॉप 10 रेलवे स्टेशन: यूपी के 4 में एक नंबर पर कानपुर सेंट्रल

ये भी पढ़ें- ISI एजेंट रमेश सिंह कन्याल गिरफ्तार, पाकिस्तान को देता था अहम सूचनाएं

ये भी पढ़ें- भाजपा का कानून-व्यवस्था स्थापित करने का दावा खोखला- रालोद

ये भी पढ़ें- अमेठी: भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति पी रही दूध- वीडियो

ये भी पढ़ें- हरदोई: धमकी के बाद विधायक की सुरक्षा में निजी लोग तैनात, असलहों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की जनसभा व घोषणाओं पर तत्काल लगाई जाए रोक- अनिल दुबे

ये भी पढ़ें- अब यूपी पुलिस के डिजिटल मित्र होंगे एनआरआई, डीजीपी ने लांच किया NRI हैंडल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें