उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला में खाकी वर्दीधारी अपने इक़बाल से काफी दूर हो चुके हैं। अपराधों पर लगाम की बात हो या फिर अपराधियों की धरपकड़ का मसला सभी में अमेठी पुलिस पिछले कई माह से और भी बद्तर हालत में नजर आ रही है। वहीं थानों पर मौजूद छोटे दर्जे के पुलिसकर्मी सूबे में हो रही लगातार जलालत के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे और बिना दक्षिणा दिए कोई काम नहीं कर रहे हैं।

दरअसल थाने में सरेआम घूस लिए जाने का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमे जिले के थाना शुकुल बाजार पुलिस अब सवालों की गिरफ्त में नजर आ रही है। यहां अपना दुखड़ा लेकर आयी एक वृद्धा फरियादी धनराजी निवासी शेखवापुर थाना शुकुलबाज़ार रोती रही, बिलखती रही और अपनी गरीबी की दुहाई भी देती रही। लेकिन खाकी वर्दी पहने लोगो पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। आरोप है कि थाने के कार्यालय में कई पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में दीवान पैसे की डिमांड करता रहा व फरियादी से रोने को भी मना करता रहा। बावजूद इन सबके वृद्धा फरियादी धनराजी के आँसू भी खाकी का दिल नहीं पिघला सके।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=NXfDfRt-ufc&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-4-copy-24.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

जलालत के समंदर में डूबा दीवान

वीडियो में आरोप लग रहा है कि दीवान को 1500 रुपये मिल गए तब जाकर ही मामला दर्ज हो सका। यही नहीं जलालत के समंदर में डूबे दीवान राजमणि ने उस पर भी पीड़ित पक्ष से घूस के रूप में लिए 1500 रुपयों को नाकाफी बताया। फिलहाल फरियादी धनराजी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस वृद्धा फरियादी ने अपनी पीड़ा किसी व्यक्ति से व्यक्त कर दी और फिर इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

खाकी को दागदार कर रहे कुछ पुलिसकर्मी

हालांकि हम इस वायरल वीडियो की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करते। लेकिन एक बात तो तय है कि सूबे के पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस की छवि को सुधारने के लिए बार बार निर्देश जारी हो रहे हैं। लेकिन इसके उलट पुलिस कर्मी आये दिन खाकी को दागदार कर रहे हैं। इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना सूक्ष्म प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जाँच कर दोषियों के साथ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें- सीतापुर: कमलापुर में सिरफिरे ने की फायरिंग, दो को लगी गोली एक की मौत

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव में दिखेगी विपक्ष एकता की ताकत

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: थाने के शौचालय में फांसी पर लटका मिला सिपाही का शव

ये भी पढ़ें- सास ने बहू के पैर बांधे, देवर से अवैध संबंध बनवाकर प्राइवेट पार्ट में डाला तेजाब

ये भी पढ़ें- आगरा: महिला के साथ प्रेमी को देख भड़के परिजन, बीच सड़क पर की धुनाई

ये भी पढ़ें- शौचालय के साथ सेल्फी भेजने पर मिलेगा वेतन, डीएम ने जारी किया निर्देश

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद वकील हत्याकांड का खुलासा, भाड़े के चार शूटर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- देश के सबसे गंदे टॉप 10 रेलवे स्टेशन: यूपी के 4 में एक नंबर पर कानपुर सेंट्रल

ये भी पढ़ें- ISI एजेंट रमेश सिंह कन्याल गिरफ्तार, पाकिस्तान को देता था अहम सूचनाएं

ये भी पढ़ें- भाजपा का कानून-व्यवस्था स्थापित करने का दावा खोखला- रालोद

ये भी पढ़ें- अमेठी: भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति पी रही दूध- वीडियो

ये भी पढ़ें- हरदोई: धमकी के बाद विधायक की सुरक्षा में निजी लोग तैनात, असलहों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- हापुड़: दिल्ली पुलिस के दारोगा सुधीर त्यागी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- लखनऊ: जीआरपी ने दो फर्जी महिला/पुरुष इंस्पेक्टर गिरफ्तार किये

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें