प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को आये आज पूरे चार साल हो गए हैं.  पीएम मोदी ने आज से चार साल पहले 26 मई, 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर कार्यभार संभाला था. चार साल पूरे होने पर देश के नागरिकों की अलग अलग राय सामने आ रही है. वहीँ पीएम मोदी ने अपने कार्यभार के चार वर्ष पूरे होने पर ट्वीट कर जनता का शुक्रिया अदा किया है.

शेयर करी “साफ़ नियत सही विकास” अभियान की वीडियो:

उन्होंने अपने ट्वीट में मोदी सरकार पर भरोसा बनाये रखने के लिए भारत के नागरिकों को धन्यवाद कहा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किये और एक वीडियो भी शेयर करी.  यह वीडियो “साफ़ नियत सही विकास” अभियान  के तहत बनाया गया है.

सरकार के चार साल पूरे होने पर किया ट्वीट:

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा,”चार साल पहले (2014 ) आज ही के दिन हमने देश को बदलने की तरफ कदम बढ़ाया था. पिछले चार साल में विकास एक आंदोलन का रूप ले चुका है. देश का हर नागरिक इस विकास में अपनी हिस्सेदारी महसूस कर रहा है. 125 करोड़ हिंदुस्तानी देश को एक नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं. हमारी सरकार पर भरोसा बनाए रखने के लिए मैं जनता का शुक्रिया अदा करता हूं.”

सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी ट्विटर पर ‘साफ नीयत सही विकास’ हैशटैग ट्रेंड करा रही है.  इस हैशटैग के साथ पीएम ने दो और ट्वीट किये हैं। एक ट्वीट में पीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सरकार की उपलब्धियां साझा की है. समर्थकों द्वारा इस वीडियो और ट्वीट को सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर भी किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री द्वारा किये गए एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ““जनता का यही भरोसा और प्यार हमारी सरकार की असली ताकत है. हम देश की जनता की इसी मेहनत से सेवा करते रहेंगे. हमारे लिए भारत सबसे पहले आता है, हम सही नीयत से देश के विकास के लिए काम करते रहेंगे. हमने ऐसे कई जनहितकारी फैसले लिए हैं जो एक नए भारत की बुनियाद रख रहे हैं.“ वहीं उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.”

30 और 31 मई को बैंक हड़ताल, नहीं हो सकेगा 2 दिन बैंक का काम

मेजर गोगोई के खिलाफ सेना ने दिया कोर्ट ऑफ़ इनक्वाइरी का आदेश

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें